सऊदी अरब: उमरा के लिए जा रहे भारतीयों की बस डीजल टैंकर से टकराई, 40 से ज्यादा लोगों की मौत
बस मक्का से मदीना जा रही थी. घटना के भयावह वीडियो सामने आए हैं. जिसमें बस आग की लपटों से घिरी हुई है. आसमान में धुएं का काला गुबार छा गया है. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे ऐसे में किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
Follow Us:
Saudi Arabia Bus accident: सऊदी अरब में मदीना के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां उमरा पर जा रहे यात्रियों से भरी बस डीजल से भरे टैंकर से टकरा गई. टक्कर के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और इसमें 40 से ज्यादा भारतीय लोग जिंदा जलकर मारे गए.
यह हादसा सोमवार तड़के करीब 1.30 बजे हुआ. जब बस मक्का से मदीना जा रही थी. घटना के भयावह वीडियो सामने आए हैं. जिसमें बस आग की लपटों से घिरी हुई है. आसमान में धुएं का काला गुबार छा गया है. बताया जा रहा है घटना के दौरान बस में भारतीय तीर्थयात्री मौजूद थे. जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे ऐसे में किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला.
भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
जेद्दा में भारतीय दूतावास ने घटना की जानकारी दी और हेल्पलाइन जारी किए. दूतावास ने कहा , ‘सऊदी अरब के मदीना के पास भारतीय उमरा तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना को देखते हुए , जेद्दा स्थित भारतीय दूतावास में 24x7 कंट्रोल रूम बनाया हेल्पलाइन नंबर 8002440003 हैं.
वहीं, मृतकों में ज्यादातर लोग हैदराबाद के बताए जा रहे हैं. घटना पर दुख जताते हुए तेलंगाना सरकार ने कहा है कि वह रियाद में भारतीय दूतावास के संपर्क में है. CM रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दूतावास से नजदीकी तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में मदद करें.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख
हमले पर दुख जताते हुए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, ‘सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है. रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement