संजय दत्त ने RSS की तारीफ की तो कांग्रेस को लगी मिर्ची, कहा- नायक नहीं, खलनायक है तू…
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100वीं वर्षगांठ पर अभिनेता संजय दत्त द्वारा संघ की प्रशंसा वाला वीडियो जारी करने से सियासी हलचल मच गई है. उन्होंने आरएसएस को देश की मजबूती का स्तंभ बताया, जिसके बाद कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने उन्हें नायक नहीं, खलनायक कहकर निशाना साधा.
Follow Us:
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का एक वीडियो इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर संजय दत्त ने संघ की सराहना करते हुए एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर जारी किया था. जिसमें उन्होंने संगठन को देश की मजबूती का स्तंभ बताया. लेकिन संजय दत्त की यह बात कांग्रेस को चुभ गई. पार्टी के एक नेता ने इस बात को लेकर उन्हें नालायक तक कह दिया.
संजय दत्त ने वीडियो में क्या कहा था?
दरअसल, संजय दत्त ने 2 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए आरएसएस की जमकर प्रशंसा की थी. अभिनेता ने कहा था कि 'संघ हमेशा देश के साथ खड़ा रहा है, खासकर कठिन और संकट के समय में.' अभिनेता के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, वहीं यह मुद्दा महाराष्ट्र की राजनीति में नेताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
कांग्रेस नेता ने दी तीखी प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने अभिनेता संजय दत्त के आरएसएस की तारीफ वाले बयान पर तीखा प्रहार किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र राजपूत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया एक एक्स पर संजय दत्त के पोस्ट को रिप्लाई करते हुए कहा कि, “नायक नहीं, खलनायक है तू… अपने पिता का नालायक है तू.” उनके इस बयान ने विवाद को और बढ़ा दिया है. गौरतलब है कि संजय दत्त के पिता सुनील दत्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद रह चुके हैं, जबकि उनकी बहन प्रिया दत्त भी पार्टी से जुड़ी हुई हैं. ऐसे में संजय दत्त द्वारा अपने परिवार की विचारधारा के उलट आरएसएस की सार्वजनिक सराहना करना कांग्रेस के कई नेताओं को नागवार गुजरा है.
कई बार विवादों में रह चुके हैं संजय दत्त
यह पहली बार नहीं है जब संजय दत्त विवादों में आए हों. अभिनेता का नाम 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में भी सामने आया था, जहां उन पर गैरकानूनी हथियार रखने का आरोप लगा था. उन्हें TADA कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में इन आरोपों से बरी कर दिया गया. इसके बावजूद, आर्म्स एक्ट के तहत दोषी पाए जाने पर संजय दत्त को जेल की सजा भुगतनी पड़ी थी.
बताते चलें कि संजय दत्त के इस बयान ने जहां एक ओर आरएसएस समर्थकों की सराहना बटोरी है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस खेमे में नाराजगी बढ़ा दी है. अभिनेता का यह वीडियो अब राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है, जिससे साफ है कि उनका एक छोटा सा बयान भी बड़ी सियासी हलचल पैदा कर सकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement