आजम खान से मिलीं सपा सांसद इकरा हसन, बिहार चुनाव पर कर दिया ये बड़ा दावा, बताया कब करेंगी प्रचार?
राजनीति से इतर कैराना सांसद इकरा हसन ने इस मुलाकात को पारिवारिक बताया. मुलाकात के बाद सपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में बिहार चुनाव पर बड़ा दावा किया.
Follow Us:
जेल से बाहर आने के बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से मिलने के लिए नेताओं का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में सपा सांसद इकरा हसन ने आजम खान से मुलाकात की. इस दौरान उनके भाई नाहिद भी साथ रहे.
राजनीति से इतर कैराना सांसद इकरा हसन ने इस मुलाकात को पारिवारिक बताया. उन्होंने रामपुर में आजम खान और उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फात्मा से मुलाकात की. इकरा आजम खान के घर करीब डेढ़ घंटे तक रहीं. इस दौरान उन्होंने सपा नेता की स्वास्थ्य की जानकारी ली. फिर घर से बाहर निकलकर उन्होंने मीडिया से कहा कि, यह मुलाकात सियासी नहीं बल्कि पारिवारिक है.
बिहार चुनाव पर इकरा ने किया बड़ा दावा
आजम खान से मुलाकात के बाद सपा सांसद ने मीडिया से बातचीत में बिहार चुनाव पर भी बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा, बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. ये चुनाव इंडिया गठबंधन के लिए काफी अहम है और उसको सफलता मिलना तय है. उन्होंने अपडेट दिया कि, वह खुद भी प्रचार के लिए जा रही हैं.
दरअसल, समाजवादी पार्टी ने बिहार चुनाव में प्रचार के लिए इकरा हसन को स्टार प्रचारक बनाया है. इस लिस्ट में आजम खान का भी नाम शामिल है लेकिन आजम खान स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए प्रचार से दूरी बना रहे हैं. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम आने के बाद आजम खान ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा था, उनका स्वास्थ्य फिलहाल ठीक नहीं है और वे दिल्ली में इलाज करवा रहे हैं. वहीं, शिवपाल यादव का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से बाहर होने पर उन्होंने कहा कि शिवपाल हमारे पार्टी के जिम्मेदार नेता हैं और पार्टी के हितों के लिए कार्यरत हैं.
इकरा हसन से पहले कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी अपनी विधायक पत्नी नसीम सोलंकी के साथ आजम खान से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान सपा नेता ने उनकी तबियत का हाल जानते हुए और सियासत पर भी बात की. हालांकि इरफान सोलंकी ने इसे सियासी नहीं निजी मुलाकात बताया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement