'दुनिया मंदी में, भारत मजबूती में...', पीयूष गोयल ने गिनाए आंकड़े, कहा– अब हम ग्लोबल लीडर
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बावजूद भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने दावा किया कि चालू वित्त वर्ष में देश का निर्यात 870 अरब डॉलर पार कर सकता है, जो बीते साल के मुकाबले बड़ी छलांग होगी. गोयल के अनुसार, भारत अब आत्मविश्वास से भरा हुआ है और वैश्विक व्यापार में नया इतिहास लिखने के लिए तैयार है.

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का आत्मविश्वास झलक उठा है. उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान भारत की अंतरराष्ट्रीय व्यापार स्थिति पर बड़ा बयान दिया है. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भले ही दुनिया आज वैश्विक आर्थिक संकट से जूझ रही हो, लेकिन भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है और हर मोर्चे पर खुद को साबित कर रहा है. उन्होंने भारत के निर्यात प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि आने वाले समय में पुराने सभी रिकॉर्ड टूटने जा रहे हैं और भारत वैश्विक व्यापार जगत में एक नया इतिहास लिखेगा.
निर्यात के आंकड़ों में दिखी भारत की ताकत
पीयूष गोयल ने कहा कि भारत अब कमजोर नहीं बल्कि आत्मविश्वास से भरा हुआ देश है. उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में भारत का कुल निर्यात 870 अरब डॉलर के पार जा सकता है, जो कि बीते वर्ष के 825 अरब डॉलर के आंकड़े से कहीं अधिक है. यह न सिर्फ एक आर्थिक उपलब्धि है बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की मजबूती की भी पहचान है. मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने यह उपलब्धि ऐसे समय में हासिल की है जब वैश्विक स्तर पर कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं सुस्त हैं और व्यापारिक गतिविधियों में गिरावट देखी जा रही है.
नए व्यापार समझौते और निवेश से बदल रही तस्वीर
भारत की निर्यात क्षमता को और धार देने के लिए सरकार लगातार नए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTA) कर रही है. इसके अलावा प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम जैसे कदमों से भी घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिला है. गोयल ने कहा कि इन योजनाओं के चलते देश के कई सेक्टरों में वैल्यू एडिशन हुआ है और वैश्विक निवेशकों का भारत पर भरोसा बढ़ा है, यही कारण है कि भारत आज ‘ग्लोबल इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन’ के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर चुका है.
यूपीए सरकार पर तीखा हमला
पीयूष गोयल ने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “आज का भारत अब उस दौर से बहुत आगे निकल चुका है जब अंतरराष्ट्रीय समझौते हमारे राष्ट्रीय हितों के खिलाफ किए जाते थे.” उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के तहत भारत अपनी शर्तों पर वैश्विक चर्चा करता है और किसी के दबाव में फैसले नहीं लेता.
Today, India negotiates from a position of strength. We are self confident, we can compete with anybody in the world.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 5, 2025
This is not a weak India under Congress and UPA which would negotiate and make agreements which were NOT in our National Interests. pic.twitter.com/uursk73t9O
मोदी सरकार की नीति और दूरदर्शिता की सराहना
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मछुआरों, किसानों, उद्यमियों और उद्योगपतियों के हित में बड़े फैसले लिए हैं, जिनका सीधा फायदा देश की आर्थिक स्थिति को हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि भले ही दुनिया में मंदी की आशंका हो, लेकिन भारत इससे अछूता रहेगा और आगे भी तेज गति से बढ़ता रहेगा.
जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों में दिखेगा सुधार
रूरल डिमांड में बढ़ोतरी और प्राइवेट इनवेस्टमेंट की वापसी को देखते हुए पीयूष गोयल का कहना है कि साल की दूसरी छमाही में भारत की GDP में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इस साल 6.5% ग्रोथ रेट का अनुमान जताया है, जो भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना देगा. इसका मतलब है कि भारत न सिर्फ विकास कर रहा है, बल्कि वह वैश्विक मंच पर अपनी ताकत भी दिखा रहा है.
बताते चलें कि भारत की अर्थव्यवस्था अब सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं रही, बल्कि यह एक सशक्त सोच और दृढ़ नीति का परिणाम बन चुकी है. पीयूष गोयल का आत्मविश्वास इस बात का प्रतीक है कि भारत अब वैश्विक मंच पर केवल भागीदार नहीं, बल्कि निर्णायक भूमिका निभाने की ओर बढ़ रहा है। निर्यात, निवेश और उत्पादन में हो रही प्रगति इस बात की पुष्टि करती है कि भारत की आर्थिक गाथा अब दुनिया के लिए एक मिसाल बनने जा रही है. आने वाले समय में भारत न केवल अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगा, बल्कि विश्व व्यापार में एक नया अध्याय भी लिखेगा.