झारखंड की रांची पुलिस ने सैकड़ों किलो गौमांस के साथ 4 आरोपियों को पकड़ा… जानिए कैसे हुआ खुलासा?
रांची पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डलाडली इलाके के खरसीदाग से कोलकाता ले जाए जा रहे सैकड़ों किलो गाय के मांस के साथ चार आरोपी और दो पिकअप जब्त किए गए हैं। सभी आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
Follow Us:
देश के कई हिस्सों में गौमांस तस्करी पर रोकथाम के लिए तमाम राज्यों की पुलिस विशेष अभियान चालकर इनसे जुड़े तस्करों को जेल भेज रही हैं इसी कड़ी में झारखंड की रांची पुलिस को डलाडली क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है. यहां नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग आउट पोस्ट पर कार्रवाई करते हुए चार लोगों को भारी मात्रा में गौमांस के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही दो पिकअप वाहन भी जब्त किए गए हैं.
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
जांच में पता चला कि आरोपियों और पिकअप का संबंध पश्चिम बंगाल से है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ झारखंड गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 2005 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें जेल भेज दिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खरसीदाग से गुजरते हुए गौमांस कोलकाता की ओर ले जाया जा रहा है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पिकअप को रोका गया और जांच शुरू की गई. जांच में बड़ी मात्रा में गौमांस पाए जाने के बाद आरोपियों के साथ पिकअप और मांस जब्त कर लिया गया.
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच और पूछताछ जारी है. अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाए और गोवंश सुरक्षा नियमों के उल्लंघन में आरोपी सख्त कार्रवाई का सामना करें.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश मिलता है कि झारखंड पुलिस गौमांस तस्करी और गोवंश संरक्षण कानूनों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त है. राज्य में इस तरह के अपराधों पर नजर रखने और जिम्मेदारों को कानून के कटघरे में लाने के लिए निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं. अधिकारियों का उद्देश्य न केवल तस्करों को गिरफ्तार करना बल्कि आम जनता में कानूनी नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें