50 साल बाद गरीब दोस्त से मिले मंत्री जी, हालत देख छलके आंसू, निभाया फर्ज बन गए दोस्ती की नई मिसाल
राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी सादगी से दिल जीत लिया. उन्होंने दोस्ती की ऐसी मिसाल कायम की है. जिसके बाद लोग उनकी तुलना कृष्ण-सुदामा की दोस्ती से करने लगे.
Follow Us:
VIP ट्रीटमेंट, लाव-लश्कर, कारों का काफिला. राजनेता भौकाल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते और वह नेता मंत्री हो तो फिर कहने ही क्या, लेकिन राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी सादगी से दिल जीत लिया. उन्होंने दोस्ती की ऐसी मिसाल कायम की है. जिसके बाद लोग उनकी तुलना कृष्ण-सुदामा की दोस्ती से करने लगे.
राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बीकानेर दौरे पर रहे. यहां यहां उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा करते हुए पुराने दोस्तों से मुलाकात की. इसी कड़ी में वह अपने 50 साल पुराने दोस्त नारायण मोदी के घर पहुंचे. उन्होंने जब दोस्त के घर की हालत देखी तो व्यथित हो उठे. नारायण के घर की दीवारें दरार से पटी हुई थी. पेंट पापड़ी के कारण उखड़ने लगा था और घर जर्जर हालत में था.
दोस्त को गले लगाया, दोस्ती का वादा निभाया
किरोड़ी लाल मीणा ने नारायण से एक मंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि एक दोस्त की हैसियत से मुलाकात की थी. जब उन्होंने दोस्त को तंगी के हालात में देखा तो उनकी आंखें भर आईं. उन्होंने नारायण को गले लगाया. फिर घंटों बैठकर दोनों ने पुराने दिनों की तरह ही बातचीत की. इसके बाद अपने दोस्त का घर सही करवाने के लिए आर्थिक मदद दी. किरोड़ी लाल मीणा ने दोस्त नारायण से कहा, तुम कभी अकेले नहीं हो. पुराने साथी को इस हालात में देखकर मन व्यथित हो गया और उनकी मदद करना एक मित्र के नाते उनका फर्ज है.
दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा दोस्त नारायण से 50 साल बाद मिले थे. साल 1977 उन्होंने बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री हासिल की थी. उस समय हालात आपातकाल के थे. हर कहीं एक डर का माहौल था. ऐसे समय में नारायण मोदी ने किरोड़ी की मदद की थी. उनकी देखभाल और सुरक्षा भी की. नारायणी मोदी का यह आत्मीय स्वभाव आज भी किरोड़ी लाल मीणा के जेहन में जीवांत था. अब वक्त की बाजी पलटी डॉ. किरोड़ी लाल मीणा मंत्री बन गए और दोस्ती निभाने बीकानेर नारायण मोदी के पास चले जाए.
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का वीडियो वायरल
किरोड़ी लाल मीणा और नारायण मोदी की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देख सकते हैं किरोड़ी लाल मीणा नारायण को गले लगा रहे हैं. भावुक नारायण उन्हें घर लेकर जाते हैं. फिर दोनों बैठकर बाते करते हैं. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, सच्ची दोस्ती केवल खुशियों में नहीं बल्कि कठिन समय में साथ देने से साबित होती है. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का यह कदम इंसानियत औैर दोस्ती की मिसाल बन गया.
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से की मुलाकात
मंत्री किरोड़ी मीणा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज भी गए. उन्होंने यहां डॉक्टर्स और अपने शिक्षकों से मुलाकात की. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मेरे लिए बीकानेर मेडिकल कॉलेज सिर्फ एक संस्थान नहीं, व्यक्तित्व और जीवन की नींव है. अरसे बाद यहां पहुंचते ही MBBS की पढ़ाई के दौरान की स्मृतियां जीवंत हो गईं. परिसर में खड़े होते ही अनुभूति हुई कि जीवन में चाहे जहां भी जाएं, जड़ों से जुड़ा रहना ही सबसे बड़ा सौभाग्य है. मुझे बीकानेर मेडिकल कॉलेज में ही गरीब को गणेश मानकर उसकी सेवा, वंचितों को उनका अधिकार और युवाओं को उनका हक दिलाने के लिए संघर्ष करने का संस्कार मिला.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement