राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाली मॉडल खुद आई सामने, एक-एक दावों की कलई खोल कांग्रेेस को फंसाया!
राहुल ने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कार्ड पर ब्राजिलियन मॉडल की तस्वीर दिखाई. अब ब्राजील की वो ही महिला सामने आई है और दावों की पूरी हकीकत बता दी.
Follow Us:
बिहार चुनाव के ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाइड्रोजन बम फोड़ा. उन्होंने इस बार हरियाणा में वोट चोरी का दावा किया और बकायदा PPT के जरिए कथित फर्जी वोटर्स की लिस्ट दिखाई. उन्होंने वोटर लिस्ट गड़बड़ी के दौरान जिस ब्राजिलियन मॉडल का जिक्र किया है अब वो खुद सामने आई हैं.
हरियाणा की कई महिलाओं के वोटर ID कार्ड पर जिस ब्राजिलियन मॉडल की तस्वीर छपी होने का दावा है उनका नाम लरिसा है. लरिसा ने बताया कि, उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. किसी ने स्टॉक इमेज से उनकी तस्वीर खरीद कर छापी है.
क्या मॉडल हैं लरिसा?
दावा किया जा रहा है कि लरिसा ब्राजील की मॉडल हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि, अभी वो इस पेशे से दूर हैं. पहले वह मॉडलिंग करती थी. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. लरिसा ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के दावे के बाद उनके पास कई भारतीय पत्रकारों के मैसेज आ रहे हैं.
वीडियो में ब्राजिलियन महिला ने क्या कहा?
लरिसा ने वीडियो शेयर कर कहा, ‘मुझे भारतीय पत्रकारों के लिए एक वीडियो करने को कहा गया था. इसलिए मैं ये वीडियो बना रही हूं, मुझे भारत की राजनीति से कुछ भी लेना-देना नहीं है न ही मैं कभी भारत गई. मैं ब्राजील मॉडल थी और डिजिटल इंफ्लूएंशर भी हूं. मैं भारत के लोगों से प्यार करती हूं. ये पूरा मामला बहुत गंभीर हो चुका है कुछ भारतीय पत्रकार मुझसे जानकारी चाह रहे हैं और मेरा इंटरव्यू करना चाह रहे हैं. दोस्तों मैंने सभी को इंटरव्यू दिया है, हर सवालों का जवाब दिया है.’
‘रहस्यमयी हो गई हूं’
लरिसा ने बताया कि, वह अब तो मॉडल भी नहीं रही. उन्होंने कहा, ‘मैं ही वो रहस्यमयी मॉडल हूं, मैं तो बस बच्चों का ख्याल रख रही हूं. बस इतना ही मामला है. भारतीय मतदाता आपका मेरे इंस्टाग्राम पर स्वागत है, ये सिर्फ मेरी तस्वीर थी. क्या आपको लगता है कि मैं इंडियन जैसी दिखती हूं, मुझे तो लगता है कि मैं मेक्सिकन जैसी दिखती हूं, लेकिन मैं आप भारतीयों की दयालुता के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो यहां मेरी कहानियां देख रहे हैं, और उन्हें भारतीय अखबारों में भेज रहे हैं और भारत के लिए अनुवाद कर रहे हैं.
राहुल के दावे का हरियाणा की महिलाओं ने किया खंडन
दरअसल, राहुल गांधी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि एक ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर कई वोटर ID पर है. इनमें से एक पिंकी जोगिंदर कौशिक नाम की महिला की आईडी भी थी. राहुल ने दावा किया था कि, पिंकी की वोटर ID में कथित तौर पर एक ब्राजील मॉडल की तस्वीर है. राहुल ने कार्ड पर ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर भी दिखाई. जिस पिंकी के साथ ये खेल हुआ है अब वो खुद सामने आई है और उसने राहुल के दावों को पूरी तरह झुठला दिया.
राहुल गांधी के दावों पर क्या बोली हरियाणा की महिला?
क्या सच में पिंकी कौशिक का वोट चोरी हुआ है? इसका जवाब देते हुए महिला ने बताया कि, उनकी ID पर ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर होने के पीछे BLO की गलती है और लंबे समय से तस्वीर मिसप्रिंट है.
पिंकी कहती हैं, मैं 2024 में खुद वोट डालने गई थी. यहां कोई वोट चोरी नहीं हुई है. जब मैंने अपने वोटर कार्ड के लिए अप्लाई किया था, तो वह पहले एक गलत फोटो के साथ आया था, उसमें मेरे गांव की एक महिला की तस्वीर थी. हमने उसे तुरंत वापस कर दिया, लेकिन हमें अभी तक सही कॉपी नहीं मिली है. मैंने 2024 के चुनाव में अपनी वोटर स्लिप और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके वोट डाला.
पिंकी कौशिक के परिवार ने क्या बताया?
पिंकी कौशिक ने बताया, ये गलती BLO या इलेक्शन ऑफिस की तरफ से हुई होगी. इसमें मेरी क्या गलती है? उन्होंने फिर दोहराया जब पहली बार गलती हुई थी, तो हमने सुधार के लिए पहले ही रिक्वेस्ट कर दी थी. वहीं, पिंकी के देवर ने भी इसको BLO की गलती करार दिया. उन्होंने कहा कि पिंकी ने अपना वोट डाला है. जो भी गलती थी वह उनकी तरफ से नहीं, बल्कि BLO की तरफ से है. उन्होंने राहुल के वोट चोरी के दावे को प्रोपगैंडा करार दिया.
पिंकी के बाद मुनीश देवी भी आईं सामने
राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी का दावा करते हुए चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि, हरियाणा में 3.5 लाख वोटर्स का नाम लिस्ट से काट दिया गया था. उन्होंने पिंकी के अलावा मुनीश देवी का जिक्र भी किया. जिनके वोटर ID कार्ड पर ब्राजीलियन मॉडल की तस्वीर छपी थी. इसके बाद मुनीश देवी का परिवार सामने आया और इस पर सच्चाई बताई.
उनका कहना है कि, मुनीश और उनका परिवार माचरोली गांव में अपने पुश्तैनी घर से वोट डालता आ रहा है, जबकि वो अब सोनीपत में रहते हैं. परिवार एक साथ वोट डालने गया था. 2024 के चुनावों में वोट की कोई चोरी नहीं हुई. ये तो एजेंट भी जानते हैं कि हम अपना वोट डालने आए थे. यह प्रॉब्लम पहले भी एक बार हुई थी, मुनीश की फोटो गलत तरीके से बदल दी गई थी, जिसमें गांव की दूसरी महिला की फोटो दिख रही थी. मुनीश देवी के परिवार ने भी इसे BLO और ऑपरेटर की गलती बताया और कहा पहले उन्हें वोट डालने से रोका गया था बाद कार्ड दिखाकर वोट डालने की इजाजत मिली. राहुल के दावों के बाद मुनीश के देवर के पास चुनाव आयोग का कॉल भी आया था. उनसे मुनीश देवी का वोटर ID कार्ड मांगा गया था.
बहरहाल राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन लोगों के वोटर ID से नाम कटने के दावे किए थे वो खुद एक-एक कर सामने आ रहे है. लोगों के बयान के मुताबिक, राहुल के वोट चोरी के दावे में कोई सच्चाई नहीं है. यह वोटर्स के ID कार्ड में फोटो की मिसप्रिंट का मामला है.
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर क्या आरोप लगाए?
राहुल गांधी ने 5 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, ऑपरेशन सरकार चोरी चलाया जा रहा है. उन्होंने अपने प्रजेंटेशन में हरियाणा की वोटर लिस्ट दिखाई और लाखों वोटर्स का नाम काटने के दावे किया. उन्होंने कहा, ब्राजील की एक मॉडल ने हरियाणा चुनाव के दौरान 10 बूथ पर सीमा, स्वीटी और सरस्वती के नाम पर 22 बार वोट डाला. राहुल ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर ही फोड़ दिया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement