Advertisement

कांग्रेस की गलतियों पर राहुल गांधी का कबूलनामा, कहा- ऑपरेशन ब्लू-स्टार गलती थी, 80 के दशक में जो हुआ वो गलत था

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है, राहुल गांधी का यह बयान पार्टी की गलतियों का क़बूलनमा के तौर पर माना जा रहा है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान इस बात को स्वीकार किया है ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ कांग्रेस पार्टी की बड़ी गलती थी. हालांकि ये सारी गलती जब हुई तो राहुल गांधी मौजूद नहीं थे, लेकिन राहुल गांधी का कहना है कि 80 के दशक में पार्टी से जो कुछ गलतियां हुई उसकी जिम्मेदारी लेने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. 

अमेरिका में दिया बयान 

दरअसल, राहुल गांधी का यह बयान दो सप्ताह पुराना है जब वो अमेरिका में ब्राउन यूनिवर्सिटी के वाटसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स गए हुए थे. इस दौरान एक सवाल-जवाब का सेशन भी हुआ, जिसमें वह मौजूद कई लोगों से राहुल गांधी से विभिन्न विषयों पर सवाल किया. जिस पर कांग्रेस नेता ने बड़ी ही बेबाकी से अपना जवाब दिया. इस सत्र में जब एक सिख युवक ने राहुल गांधी ने उनकी दादी और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़की हिंसा पर कांग्रेस पार्टी की भूमिका को लेकर राहुल गांधी से सवाल किया, जिसमें 3000 से अधिक सिख मारे गए थे और सबसे ज्यादा नुक़सान दिल्ली में रहने वाले सिखों को हुआ था. इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा “उस दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई गलतियों को मैं स्वीकार करता हूं लेकिन जब यह घटना हुई तो मैं राजनीति में नहीं था, मेरा सिख समुदाय से अच्छा संबंध है, मैं ख़ुद कई बार अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गया हूं.”

सिख युवक ने राहुल से क्या पूछा?

प्रश्नोत्तरी के दौरान सिख युवक ने राहुल गांधी से पूछा आजतक आपने सिखों की सुलह कराने की कोशिश नहीं की, पार्टी ने सज्जन कुमार और केपीएस गिल जैसे नेताओं को सुरक्षा दिया गया, तो आप सिखों से कैसे उम्मीद करते है कि हम बीजेपी से डरे? , राहुल गांधी से युवक ने आगे कहा कि आप मानते है कि राजनीति में डर नहीं होना चाहिए, इसलिए हम सिर्फ़ कड़ा पहनना और पगड़ी बाँधना नहीं चाहते, हम भी चाहते है कि अभिव्यक्ति की आज़ादी हो, जो उस दौर में कांग्रेस पार्टी के सरकार में नहीं दी गई थी. इन बातों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा “वो नहीं मानते है कि सिखों को किसी भी बात से डर लगता है. मैंने जो बयान दिया था वो यह था कि क्या हम इस तरह का भारत चाहते है कि लोग अपने धर्म को व्यक्त अपने में सहजता नहीं महसूस करते हो? हालाँकि कांग्रेस पार्टी से कई गलतियां हुई है जो बड़ी है लेकिन उस दरम्यान मैं राजनीति में नहीं था बावजूद इसके मैं सारी ग़लतियों की ज़िम्मेदारी को सहज स्वीकार करता हूं”

बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया 

राहुल गांधी के इस बयान के बाद बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "आपने सिखों के साथ समझौता नहीं किया है", और उन्हें अमेरिका की अपनी पिछली यात्रा के दौरान किए गए निराधार भय-प्रचार की याद दिलाता है. यह बिल्कुल अप्रत्याशित है कि राहुल गांधी का अब न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में उपहास किया जा रहा है.

बताते चलें कि ऑपरेशन ब्लू स्टार भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 1 से 10 जून 1984 के बीच चलाया गया एक सैन्य अभियान था, जिसका उद्देश्य अलगाववादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले और अन्य सिख आतंकवादियों को सिख धर्म के पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर (हरमंदिर साहिब) और उसके आस-पास की इमारतों से हटाना था. इसके ऑपरेशन चलते व्यापक आक्रोश फैला जो बड़ी हिंसा का रूप लिया 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →