अलगाववाद को बढ़ावा, आतंकवाद का महिमामंडन...! J&K में LG का तगड़ा एक्शन, 25 किताबें बैन, बुक फेस्टिवल-स्टोर्स में पुलिस की रेड, भड़के अब्दुल्ला
जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में 25 किताबों पर बैन लगाकर एक बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने कश्मीर घाटी में कई जगहों पर छापे मारकर किताबों की दुकानों और साहित्यिक कार्यक्रमों से कई किताबें जब्त की हैं.
Follow Us:
Jammu & Kashmir प्रशासन ने हाल ही में 25 किताबों पर बैन लगा दिया. इसके बाद पुलिस ने घाटी में कई जगह छापेमारी की और बुकस्टोर्स व साहित्यिक कार्यक्रमों से किताबें जब्त कीं. यह कार्रवाई डल झील के किनारे SKICC में चल रहे Chinar Book Festival के दौरान भी हुई. पुलिस ने BNSS की धारा 98 के तहत यह कदम उठाया. पुलिस के मुताबिक, जब्त की गई किताबें देश की एकता और संप्रभुता के लिए खतरा थीं.
इन किताबों को किया जब्त
Srinagar में पुलिस ने जिन दुकानों से किताबें जब्त की हैं, उनमें अनुराधा भसीन की 5 कॉपी, A.G. Noorani की 2 कॉपी और Sumantra Bose की 1 कॉपी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि ये किताबें अलगाववादी सोच को बढ़ावा देती हैं, आतंकवाद का महिमामंडन करती हैं या गलत ऐतिहासिक जानकारी फैलाती हैं. गृह विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर कहा था कि सभी बैन की गई किताबों की कॉपी जब्त की जाएंगी, चाहे वे किसी के पास हों या किसी संगठन के पास. विभाग का मानना है कि ये किताबें राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता के लिए खतरा हैं. यह विभाग LG Manoj Sinha के अधीन आता है.
Get your facts right before you call me a coward you ignoramus. The ban has been imposed by the LG using the only department he officially controls - the Home Department. I’ve never banned books & I never would. pic.twitter.com/bWX3HHhG8N
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 7, 2025
पुलिस का भी सामने आया बयान
श्रीनगर पुलिस ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य उन साहित्य को पहचानना, जब्त करना और जब्त करना था जो झूठी कहानियों का प्रचार करते हैं या भारत की एकता के लिए खतरा पैदा करते हैं. वहीं अनंतनाग पुलिस ने कहा कि सभी पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में निरीक्षण किए गए. पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई उन सामग्रियों को रोकने के लिए की गई है जो आतंकवाद का महिमामंडन करती हैं, सुरक्षा बलों को बदनाम करती हैं, या युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में योगदान करती हैं. अधिकारियों ने लोगों से प्रतिबंधित सामग्री रखने या प्रसारित करने की सूचना देने का आग्रह किया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें