प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने जमीन सौदे से की 58 करोड़ रुपए की अवैध कमाई, ईडी ने अपनी चार्जशीट में किया बड़ा खुलासा
ईडी द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर 58 करोड़ रुपए अवैध तरीके से कमाने का आरोप लगा है. ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 5 करोड़ रुपए ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और 53 करोड़ रुपए स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड से ट्रांसफर हुए हैं. वाड्रा ने इन पैसों का इस्तेमाल अचल संपत्तियों की खरीद, निवेश, कर्ज, भुगतान और अपने साथ जुड़ी समूह कंपनियों की देनदारियों को चुकाने के लिए किया है.
Follow Us:
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर 58 करोड़ रुपए की अवैध कमाई का आरोप लगा है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जमीन सौदे के एक मामले में दाखिल चार्जशीट में यह गंभीर आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि वाड्रा ने इस संपत्ति का इस्तेमाल कर्ज भुगतान, अचल संपत्तियों की खरीद और कई अन्य चीजों में किया है. यह पूरा मामला सितंबर साल 2018 से जुड़ा है.
रॉबर्ट वाड्रा पर 58 करोड़ रुपए की अवैध कमाई का लगा आरोप
ईडी द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर 58 करोड़ अपराध के तौर पर कमाने का आरोप लगा है. ईडी की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 5 करोड़ रुपए ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड और 53 करोड़ रुपए स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड से ट्रांसफर हुए. वाड्रा ने इन पैसों का इस्तेमाल अचल संपत्तियों की खरीद, निवेश, कर्ज, भुगतान और उनके साथ जुड़ी समूह कंपनियों की देनदारियों को चुकाने के लिए किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला सितंबर 2018 से जुड़ा हुआ है, जहां वाड्रा समेत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों मनोहर लाल खट्टर, भूपिंदर सिंह हुड्डा, रियल एस्टेट फर्म डीएलएफ और एक प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. इन पर भ्रष्टाचार, जालसाजी और धोखाधड़ी सहित कई अन्य आरोप लगे थे. ईडी के अनुसार, वाड्रा की कंपनी ने फरवरी 2008 में ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज से गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ का प्लॉट 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. उसके बाद कंपनी ने यह जमीन रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी DLF को 58 करोड़ रुपए में बेच दी. ऐसे में ईडी इसी धन की लेनदेन की जांच कर रहा है. जांच एजेंसी को यह भी शक है कि यह पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से भी जुड़ा हो सकता है.
राहुल गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा का किया बचाव
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बहन के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लगे आरोप का बचाव किया. उन्होंने कहा है कि आखिरकार सत्य की जीत होगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि 'मेरे बहनोई को पिछले 10 वर्षों से इस सरकार की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है. यह ताजा आरोपपत्र उसी की अगली कड़ी है. मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं, क्योंकि वे दुर्भावनापूर्ण, राजनीति से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न के एक और हमले का सामना कर रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement