Advertisement

दावोस यात्रा पर सियासी घमासान, अमृता फडणवीस का संजय राउत को करारा जवाब, बोलीं- मेरे पति पिकनिक मनाने नहीं गए हैं

दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. संजय राउत के पिकनिक वाले बयान पर अमृता फडणवीस ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस पिकनिक नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में निवेश और रोजगार लाने के लिए दावोस गए हैं.

Amruta Fadnavis/ Sanjay Raut (File Photo)

दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को लेकर देश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है. शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावोस गए नेताओं के खर्च को सार्वजनिक करने की मांग की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री दावोस में पिकनिक मना रहे हैं. इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई और अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने इस पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है.

पिकनिक मनाने नहीं गए: अमृता फडणवीस

मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने संजय राउत (Sanjay Raut) के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके पति देवेंद्र फडणवीस पिकनिक मनाने के लिए दावोस नहीं गए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि संजय राउत की भाषा वह अक्सर समझ नहीं पातीं, लेकिन इतना जरूर कहना चाहती हैं कि जो व्यक्ति पिकनिक पर जाता है, वह भारत और महाराष्ट्र के लिए निवेश और रोजगार लाने का काम नहीं करता.

सुबह से रात तक हो रही बैठकें 

अमृता फडणवीस ने बताया कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis)  दावोस में सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक लगातार बैठकों और सम्मेलनों में शामिल रहते हैं. उनका पूरा फोकस महाराष्ट्र में निवेश लाने और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर है. उन्होंने संजय राउत के बयान को पूरी तरह निराधार और तथ्यहीन बताया. उन्होंने आगे कहा कि दावोस में आयोजित होने वाला वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम एक अंतरराष्ट्रीय मंच है. यहां दुनिया भर के देश अपने-अपने राज्य और देश के लिए व्यापार, निवेश और विकास के नए रास्ते तलाशते हैं. उनके मुताबिक, इस मंच पर जाना किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री का कर्तव्य है, ताकि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके.

मराठी व्यक्ति होगा मेयर 

बीएमसी चुनाव और मुंबई के अगले मेयर को लेकर पूछे गए सवाल पर अमृता फडणवीस ने साफ कहा कि मुंबई का मेयर कोई मराठी व्यक्ति ही होगा. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि हाल ही में हुए बीएमसी चुनाव में महायुति की जीत ने जनता का भरोसा एक बार फिर साबित कर दिया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस समय डब्ल्यूईएफ में भाग लेने दावोस गए हुए हैं. बीएमसी चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और महायुति को स्पष्ट बढ़त मिली है. चुनावी नतीजों के बाद शिवसेना (शिंदे) भी मेयर पद की मांग पर अड़ी है. राजनीतिक गलियारों में बीएमसी चुनाव में मिली जीत का श्रेय भी देवेंद्र फडणवीस को दिया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →