Advertisement

स्वामी विवेकानंद के नाम पर छिड़ा सियासी संग्राम, संदीप दीक्षित ने बीजेपी पर बोला हमला

दिल्ली में भाजपा सांसदों ने नेम प्लेट पर सड़क का नाम 'तुगलक लेन' की जगह 'विवेकानंद मार्ग' कर दिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सवाल उठाए हैं।

07 Mar, 2025
( Updated: 07 Mar, 2025
04:10 PM )
स्वामी विवेकानंद के नाम पर छिड़ा सियासी संग्राम, संदीप दीक्षित ने बीजेपी पर बोला हमला
देश की राजधानी दिल्ली में भले ही कोई चुनाव न हो लेकिन सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इस सियासी संग्राम के पीछे की वजह है बीजेपी सांसदों के घर के नाम का 'नेमप्लेट'। दरअसल,दिल्ली में भाजपा सांसदों ने नेम प्लेट पर सड़क का नाम 'तुगलक लेन' की जगह 'विवेकानंद मार्ग' कर दिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हर नाम का इस्तेमाल करना केवल एक दिखावा है। 


कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "आप अपनी तरफ से कोई भी नाम लिखवा लें, उससे नाम नहीं बदल जाता है। मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से पूछता हूं कि जब वे स्वामी विवेकानंद का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं तो क्या वे उनके बारे में जानते हैं? विवेकानंद सांप्रदायिकता के खिलाफ थे और हर धर्म को बराबर मानते थे। सर्वधर्म समभाव की बात करते थे और इस देश में शांति तथा सभी को बराबरी से देखते थे। वह जाति व्यवस्था के खिलाफ थे और एक ऐसा देश बनाना चाहते थे, जहां पर सभी धर्म समान हों और सब एक साथ रहें।" उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि भाजपा के लोग किसी भी व्यक्ति के नाम का इस्तेमाल कर लेते हैं और उन्हें कोई खबर नहीं है कि उनके विचार क्या थे। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हर नाम का इस्तेमाल करना केवल एक दिखावा है।


इसके अलावा संदीप दीक्षित ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली विवाद पर कहा, "मैं इतना कहूंगा कि हर धर्म को अधिकार है कि वह अपना-अपना पर्व मनाएं और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी धर्म के पर्व को मनाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुझे लगता है कि इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए।" संदीप दीक्षित ने दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के वेरिफिकेशन को लेकर कहा, "11 साल से दिल्ली पुलिस ने इसे क्यों नहीं किया और अब वे इस मुद्दे पर नाटक क्यों कर रहे हैं।"

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें