साणंद के ग्लेड गोल्फ रिसॉर्ट में हाई-प्रोफाइल शराब पार्टी पर पुलिस की छापेमारी, 26 महिलाओं समेत 39 अरेस्ट
साणंद पुलिस को रविवार रात एक रिसॉर्ट में शराब पार्टी चलने की सूचना मिली थी. छापेमारी के समय वहां लगभग 100 लोग मौजूद थे. इनमें से 50 को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया गया. मेडिकल परीक्षण के बाद 13 युवक और 26 युवतियों के नशे में होने की पुष्टि हुई.
Follow Us:
अहमदाबाद जिले के साणंद स्थित ग्लेड गोल्फ रिसॉर्ट में रविवार देर रात पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल शराब पार्टी पर छापा मारते हुए 39 युवक-युवतियों को नशे की हालत में पकड़ा. यह पार्टी नामी बिल्डर प्रतीक सांघी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी.
रेड के दौरान 50 संदिग्ध हिरासत में, 39 पाए गए नशे में
साणंद पुलिस को रविवार रात एक रिसॉर्ट में शराब पार्टी चलने की सूचना मिली थी. छापेमारी के समय वहां लगभग 100 लोग मौजूद थे. इनमें से 50 को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया गया. मेडिकल परीक्षण के बाद 13 युवक और 26 युवतियों के नशे में होने की पुष्टि हुई.
चार बसों में सिविल अस्पताल लाया गया, रातभर चला अभियान
डीएसपी नीलम गोस्वामी के अनुसार, रेड के तुरंत बाद सभी को चार पुलिस बसों और एक कार के जरिये सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच कराई गई. बड़ी संख्या में लोगों की संलिप्तता के कारण पुलिस की कार्रवाई रातभर जारी रही. सूचना मिलते ही कई युवक-युवतियों के परिजन थाने पहुंच गए.
मौके से जब्त हुई शराब की बोतलें
पुलिस टीमों ने मौके से पांच सीलबंद शराब की बोतलें जब्त की हैं. छापेमारी में साणंद, असलाली, चांगोदर और बोपल पुलिस थानों की संयुक्त टीमें शामिल थीं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गुजरात निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बिल्डर प्रतीक सांघी और उनकी पत्नी भी नशे में पाए गए
गुजरात : साणंद स्थित ग्लेड गोल्फ रिसॉर्ट में एक हाई-प्रोफाइल शराब पार्टी पर पुलिस ने छापा मारा, छापेमारी के दौरान पुलिस ने 13 युवक और 26 युवतियों को नशे की हालत में पकड़ा। #Gujarat #Ahmedabad #GujaratPolice #WineParty #GladeGolfResort #MatrizeNews pic.twitter.com/tQ34lLYcFy
— Matrize News Communications Pvt. Ltd (@Matrize_NC) July 21, 2025
पुलिस जांच में सामने आया कि यह पार्टी अहमदाबाद के रियल एस्टेट कारोबारी प्रतीक सांघी द्वारा आयोजित की गई थी. वह ‘हिंदुस्तान एग्रो एंड ट्यूबर फ़ूड’ नामक कंपनियों में भागीदार हैं. प्रतीक सांघी की पत्नी भी इस पार्टी में शामिल थीं और मेडिकल जांच में वह भी नशे में पाई गईं.
प्रतीक सांघी का कारोबारी बैकग्राउंड
यह भी पढ़ें
प्रतीक सांघी अहमदाबाद के रियल एस्टेट क्षेत्र में सक्रिय हैं और ‘ट्यूबर फ्रोजन फूड्स’ नामक कंपनी में भी साझेदार हैं, जिसका संचालन अहमदाबाद के कलोल क्षेत्र में होता है. यह कंपनी मुख्यतः फ्रोजन फूड के निर्माण और सप्लाई का काम करती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें