पीएम मोदी का 'मिशन चंपारण', बिहार के मोतिहारी से दी 7217 करोड़ की विकास की सौगात
बिहार के मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी ने यहां पहले रोड शो किया है, उसके बाद हरी झंडी दिखाकर बिहार को 4 अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. यहां पीएम ने एनडीए सरकार में हुए काम को गिनाया है.
Follow Us:
मोतिहारी की रैली में पीएम ने कहा है, "बिहार में आज इसलिए इतना काम हो रहा क्योंकि एनडीए की सरकार है. ये धरती चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. आजादी के आंदोलन के इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई. अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी.
मुंबई की तरह हो मोतिहारी का नाम - पीएम
मोतिहारी की रैली में पीएम ने कहा, "जो ताकत पश्चिम के पास होती थी, उसमें अब पूरब के देशों का दबदबा बढ़ रहा है. हमारा संकल्प है, आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का भी नाम हो. जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बनें. पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो. पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए, हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है."
आज बिहार के मोतिहारी से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्न हूं। राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए एनडीए सरकार प्रतिबद्ध है। https://t.co/qMOMBKqdno
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2025
आगे पीएम ने कहा, "चंपारण की धरती इतिहास में दर्ज है. इस धरती ने गांधी जी को प्रेरणा दी. ये धरती बिहार का भविष्य बनाएगी. आज बिहार आगे बढ़ रहा है. इसके पीछे सबसे बड़ी ताकत बिहार की माताओं बहनों की है. NDA द्वारा उठाए जा रहे एक-एक कदम का महत्व बिहार की माताएं-बहनें अच्छी तरह समझती हैं.
नीतीश जी ने युवाओं को दी सरकारी नियुक्ति - पीएम
रैली में पीएम ने कहा- "भाजपा और NDA का विजन है, जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा और बिहार तब आगे बढ़ेगा जब यहां का युवा आगे बढ़ेगा. हमारा संकल्प है - समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार! बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए बीते वर्षों में यहां तेजी से काम हुआ है."
नीतीश जी की सरकार ने यहां लाखों युवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार में नियुक्ति भी दी है और नीतीश जी ने अभी बिहार के नौजवानों के रोजगार के लिए नए निश्चय भी लिए हैं. केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है.
मखाना बोर्ड के गठन पर बोले पीएम
बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी और न ही संसाधन की. आज बिहार के संसाधन बिहार की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं. आप देखिए, NDA सरकार के प्रयासों के बाद से ही मखाना की कीमतें कितनी बढ़ी हैं, क्योंकि हमने यहां के मखाना किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ा. हम मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं.
चंपारण की धरती का जुड़ाव हमारी आस्था और संस्कृति से भी है. राम-जानकी पथ, मोतिहारी के 70 घाट, केसरिया, चकिया, मधुबन से होकर गुजरने वाला है. सीतामढ़ी से अयोध्या तक जो नई रेलवे लाइन तैयार हो रही है, उससे श्रद्धालु चंपारण से अयोध्या जाकर दर्शन कर सकेंगे.
कांग्रेस-राजद पर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस और RJD गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करते आए हैं. लेकिन बराबरी का अधिकार तो दूर, ये परिवार से बाहर के लोगों को सम्मान तक नहीं देते. इन लोगों का अहंकार आज पूरा बिहार देख रहा है. हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाकर रखना है.
राम मंदिर बनाकर लाया युवक, पीएम बोले मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा
प्रधानमंत्री ने भीड़ में मौजूद एक शख्स की ओर इशारा करते हुए कहा, "यहां एक नौजवान पूरा राम मंदिर बनाकर ले आया है. क्या भव्य काम किया है. मुझे लगता है कि वो मुझे भेंट करना चाहते हैं. मैं मेरे एसपीजी के लोगों से कहता हूं, आप नीचे उसमें अपना अता-पता लिख देना भाई. मैं चिट्ठी लिखूंगा आपको. मेरे एसपीजी के लोगों को दे देना. मेरी चिट्ठी जरूर मिलेगी आपको."
2005 से पहले यहां कोई काम नहीं हुआ - सीएम नीतीश
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी की सभा से पहले मोतिहारी में सीएम नीतीश ने मंच से जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "2005 से पहले जो सरकार थी, वो कुछ काम नहीं करती थी. बिहार का हाल पहले बुरा था. बीजेपी और जेडीयू की सरकार बनी तो उसने काम शुरू किया. हम 20 साल से काम कर रहे हैं. मोदी जी बिहार के लिए खास काम कर रहे हैं. एनडीए सरकार बिहार के लिए बेहतरीन काम कर रही है. हम बहुत रोजगार दे रहे हैं. अगले 5 साल में हम 1 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. हमने बिहार में मुफ्त बिजली कर दी है. पहले आरजेडी की सरकार के समय बिजली ही नहीं थी. अब तो बिजली भी है और फ्री भी है. बिजली का कोई पैसा नहीं लगेगा. सरकार बिजली का पैसा देगी."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें