पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच PM मोदी का रूस दौरा रद्द, विक्ट्री डे परेड में नहीं होंगे शामिल
पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर जारी टेंशन के बीच बड़ी ख़बर सामने आ रही है. प्रधानमंत्री मोदी का रूस का दौरा रद्द हो गया है. पीएम मोदी मॉस्को में रूस के विक्ट्री डे परेड में शामिल नहीं होंगे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सचिव ने यह जानकारी दी है.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने अब सख्त सैन्य कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच ख़बर है पीएम मोदी ने अपना रूस दौरा रद्द कर दिया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रेस सचिव दिमित्री पेसकोव ने इसकी पुष्टि की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को मॉस्को में आयोजित होने वाली विक्ट्री डे परेड में शामिल नहीं होंगे. पेसकोव के अनुसार, यह निर्णय भारत की ओर से लिया गया है और इसकी जानकारी पहले ही रूसी प्रशासन को दे दी गई थी.
CCS की दूसरी बैठक के बाद आई जानकारी
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई दूसरी CCS की बैठक के बाद ये जानकारी सामने आ रही है. मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ़ कार्रवाई के विकल्पों को खंगाल रही है, अपनी तैयारियों को परख रही है. बीते दिन तीनों सेना प्रमुखों, रक्षा मंत्री, NSA और CDS के साथ बैठक के बाद पीएम ने सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी.
दरअसल भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद कार्रवाई की माँग की जा रही है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट और गृह मंत्रालय के उच्च स्तरीय बैठकों के बाद संकेत मिल रहे हैं कि भारत जल्द ही सीमापार आतंकवाद पर कड़ा जवाब दे सकता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement