Advertisement

'धर्म की राह सिखाते हैं राम...अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े हों', दीपावली पर PM मोदी का देशवासियों के नाम पत्र, की खास अपील

PM Modi's Letter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है. देशवासियों के नाम लिखे इस पत्र में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, नक्सल मुक्त भारत, स्वदेशी अपनाने जैसी कई अहम संदेश दिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के अवसर पर देशवासियों के नाम एक पत्र लिखा है. पत्र की शुरुआत में पीएम ने देश की जनता को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, ऊर्जा और उमंग से भरी दीपावली के इस पावन पर्व पर आप सभी को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं. अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के बाद ये दूसरी दीपावली है.

'धर्म की रक्षा की और अन्याय का प्रतिशोध लिया'

पीएम मोदी ने पत्र में प्रभु श्रीराम के जीवन से सीखने का उदाहरण दिया है. पीएम मोदी ने लिखा कि भगवान श्रीराम केवल एक धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि धर्म और न्याय के मार्गदर्शक हैं. उन्होंने कहा कि श्रीराम हमें सिखाते हैं कि कैसे धर्म का पालन करें और अन्याय के खिलाफ डटकर खड़े हों. प्रधानमंत्री ने हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें भारत ने धर्म की रक्षा की और अन्याय का प्रतिशोध लिया.

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर लिखा कि यह ऑपरेशन भारत की ताकत, नैतिकता और संकल्प का प्रतीक है. आज का भारत न सिर्फ सही के साथ खड़ा होता है, बल्कि अन्याय का जवाब भी देता है.

नक्सलवाद के खात्मे पर भी बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने पत्र में लिखे संदेश में कहा कि इस बार की दीपावली इसलिए भी विशेष है क्योंकि देश के अनेक जिलों में, दूर-दराज के क्षेत्रों में पहली बार दीपावली के दीप जलेंगे. ये वो जिले हैं, जहां नक्सलवाद और माओवादी आतंक को जड़ से मिटा दिया गया है. बीते दिनों में हमने देखा है कि कैसे अनेक व्यक्ति हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हुए और उन्होंने देश के संविधान के प्रति आस्था जताई है. देश की ये बहुत बड़ी उपलब्धि है.

स्थिरता और संवेदनशीलता का प्रतीक बना भारत

पीएम मोदी ने लिखा कि अनेक संकटों से गुजर रहे विश्व में, हमारा भारत स्थिरता और संवेदनशीलता दोनों का प्रतीक बनकर उभरा है. आने वाले कुछ समय में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बनने वाले हैं.

विकसित और आत्मनिर्भर भारत की इस यात्रा में एक नागरिक के तौर पर हमारा प्रमुख दायित्व है- हम देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं. हम स्वदेशी अपनाएं और गर्व से कहें- ये स्वदेशी है. 

पीएम मोदी ने अपने पत्र के जरिए लोगों से एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को बढ़ाने का आह्वान किया है. पीएम ने लिखा कि हम हर भाषा का सम्मान करें. हम स्वच्छता का पालन करें. हम अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें. भोजन में तेल की मात्रा 10 प्रतिशत कम करें और योग को अपनाएं. ये सारे प्रयास हमें और गति से विकसित भारत की ओर ले जाएंगे.

पीएम ने की सद्भाव, सहयोग और सकारात्मकता की अपील

अपने पत्र के अंतिम पैरा में पीएम ने लिखा कि दीपावली हमें यह भी सिखाती है कि जब एक दीप दूसरे दीप को जलाता है, तो उसका प्रकाश कम नहीं होता बल्कि और बढ़ता है. इसी भावना से, हमें भी इस दीपावली पर अपने समाज में, अपने आसपास, सद्भाव, सहयोग और सकारात्मकता के दीप जलाने हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →