पीएम मोदी ने शुरू की ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’, किसानों को मिली बड़ी सौगात, सीएम सैनी ने कहा- सीधे किसानों के खातों में पहुंच रहा पैसा

पीएम मोदी ने पूसा में 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारे किसान भाई-बहन बहुत मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिलता. ऐसे में मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि जैसे ही गांव में खेती की स्थिति बदलेगी, वैसे ही उस गांव की आर्थिक व्यवस्था बदल जाएगी.

Author
11 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:56 PM )
पीएम मोदी ने शुरू की ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’, किसानों को मिली बड़ी सौगात, सीएम सैनी ने कहा- सीधे किसानों के खातों में पहुंच रहा पैसा
image_@NayabSainiBJP

कृषि क्षेत्र में बड़ा विस्तार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किसानों को सौगात दी है. उन्होंने 35,440 रुपये के व्यय वाली 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' का शुभारंभ किया है. इसके साथ ही दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ भी किया है.

'पीएम धन धान्य कृषि योजना' का शुभारंभ

इस योजना के शुभारंभ के लिए पंचकूला सेक्टर 5 इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के खातों में सीधा पैसा पहुंचने और उनकी आय बढ़ाने को लेकर बात की.

पीएम मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम से जुड़े 

कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने द्वीप प्रज्वलित करके किया, और इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, मंत्री अविन्द शर्मा, मंत्री महिपाल ढांडा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मौजूद रहे. पीएम मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कार्यक्रम से जुड़े और लोगों से बात की.

क्या बोले मुख्यमंत्री सैनी

कार्यक्रम में किसानों के हित की बात करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच से कहा, "किसानों के खातों में सीधा लाभ पहुंचाने के लिए ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से पिछले 10 सीजन में लगभग 12 लाख किसानों के खातों में एमएसपी का सीधा पैसा पहुंचा है. किसान भाइयों के खाते में 1 लाख 48 करोड़ रुपया पहुंचा है."

उन्होंने आगे कहा, "हम सब जानते हैं कि पहले जब किसान अपनी फसल बेचने के लिए जाता था, उसके पास पैसा सीधा नहीं आता था, लेकिन 2014 के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ई-खरीद पोर्टल के जरिए सीधा पैसा किसानों के खाते में पहुंचा रहे हैं. पहले किसानों को पता नहीं होता था कि पैसा कब आएगा, लेकिन अब मंडी में फसल डालने के बाद 48 घंटों के अंदर फसल का पैसा सीधे खाते में आता है."

किसान को दालें उगाने के लिए करेंगे प्रेरित

बता दें कि पीएम मोदी ने दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की भी शुरुआत की है, जिस पर 11,440 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के तहत दालों की उत्पादकता के स्तर में सुधार, दालों का एमआरपी और भंडारण जैसी व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे किसान दालें उगाने के लिए प्रेरित हों.

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने पूसा में 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमारे किसान भाई-बहन बहुत मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें उचित दाम नहीं मिलता. ऐसे में मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं कि जैसे ही गांव में खेती की स्थिति बदलेगी, वैसे ही उस गांव की आर्थिक व्यवस्था बदल जाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें