Advertisement

UP से चिढ़ गए PM Modi ? चुनावों में प्रचार करने से किया था इंकार

यूपी में प्रचार करने से एक बार पीएम मोदी ने साफ़ इंकार कर दिया था, जानिए क्या था वो क़िस्सा और क्यों इसकी चर्चा हो रही है ?

कहते हैं दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है, इसलिए राजनीति में यूपी की महत्ता किसी से छिपी नहीं है। जिसे ना भी पता हो उसे इस बार के चुनावों में पता चल गई होगी। सोचिए अगर यूपी में बीजेपी को अच्छी खांसी सीटें मिल जाती तो बहुमत के आंकड़े को पार्टी आराम से छू सकती थी।जो सीटें यूपी में घटी उसी का असर Overall पड़ा क्योंकि दक्षिण में तो बीजेपी ने अच्छा ख़ासा प्रदर्शन किया है। अब चूंकि यूपी में बीजेपी की हालत क्या है ये तस्वीर साफ हो गई है तो ऐसे में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अभी से मंथन शुरु हो गया है। इसके अलावा स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी अभी से तैयार की जा रही है।

यूपी से मोदी को इतनी चिढ़ ?

इन सबके बीच एक पुराना क़िस्सा सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है। ये वो क़िस्सा है जो सीधा प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा है। ये वो क़िस्सा है जिसमें इस बात के सबूत मिलते हैं कि पीएम ने यूपी में प्रचार करने से साफ मना कर दिया था। इस पूरी कहानी को जानने के लिए आपको लगभग 12 साल पीछे जाना होगा। बात है साल 2012 की जब यूपी विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर बीजेपी सत्ता में आना चाहती थी। 2012 के चुनाव के वक़्त बीजेपी ने उमा भारती को बड़ी ज़िम्मेदारी दी थी और पार्टी को सँभालने के लिए कहा था।

दरअसल उमा से बीजेपी को उम्मीद थी कि वो कल्याण सिंह की जगह भर पाएँगी, बाकि बीजेपी की अंतर्कलह सबके सामने थे। इसी बीच बीजेपी की तरफ़ से उस वक़्त गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी से भी यूपी में प्रचार करने के लिए कहा गया लेकिन मोदी ने यहां आने से और प्रचार करने से साफ़ मना कर दिया। दरअसल बीजेपी ने यूपी में संजय जोशी को इंचार्ज बनाया था और मोदी संजय को पसंद नहीं करते थे। बस इसीलिए उन्होंने यूपी में आने से मना कर दिया था।

उस वक़्त चुनावों के नतीजे क्या थे ये भी जान लीजिए। उस चुनाव में बीजेपी को 47 सीटें, कांग्रेस को 28, बसपा को 80 और सोचिए सपा को 224 सीटे मिली थी जिसके बाद अखिलेश यादव सीएम बन गए थे। मोदी की ये कहानी अब ऐसे वक़्त में वायरल हो रही है जब यूपी में बीजेपी का बुरा हाल हुआ है। कहां तो 80 की 80 पर नज़र बनी हुई थी और कहा पूरे NDA को 40 सीटें मिली हैं। मतलब बिलकुल आधी सीटें। खैर, अब इस ख़बर को आप किस तरह से देखते हैं कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE