PM मोदी का ओडिशा को दिवाली गिफ्ट, 60,000 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास, अमृत भारत एक्सप्रेस को भी दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजना का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हर गरीब तक सुविधा पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है. ये सरकार गरीबों के लिए प्रतिबद्ध है.
Follow Us:
ओडिशा में पीएम मोदी ने BSNL के 97,500 से अधिक 4G टॉवर का उद्घाटन किया. साथ ही झारसुगुड़ा में टेलीकॉम, रेलवे और उच्च शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से अधिक के विकास प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया.
97,000 से अधिक 4G टॉवर का उद्घाटन
पीएम मोदी ने देश के 8 IIT के विस्तार की आधारशिला रखी. जिससे अगले 4 साल में 10,000 नए छात्रों के लिए जगह बनेगी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने BSNL की स्वदेशी तकनीक से बने 97,500 से अधिक 4G टेलीकॉम टॉवरों का भी उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने संबलपुर शहर में 5 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन भी किया, जिसकी लागत 273 करोड़ रुपये है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य है कि हर गरीब तक सुविधाएं पहुंचें. बता दें कि ये प्रधानमंत्री मोदी की ओड़िशा में पिछले 15 महीनों में छठी यात्रा है, जब से राज्य में भाजपा ने जून 2024 में सत्ता संभाली है. झारसुगुड़ा में उनकी यह यात्रा 7 साल बाद हुई है. वे आखिरी बार 22 सितंबर 2018 को राज्य के दूसरे वाणिज्यिक हवाई अड्डे का उद्घाटन करने आए यहां थे.
पीएम ने अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री ने झारसुगुड़ा से अमृत भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो बेंरामपुर और उदना (सूरत) के बीच चलेगी. इस ट्रेन से राज्यों के बीच किफायती और आरामदायक कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर सृजित होंगे और प्रमुख आर्थिक जिलों को जोड़ा जाएगा. पीएम मोदी ने अंत्योदय गृह योजना के तहत 50,000 लाभार्थियों को पक्का घर और वित्तीय सहायता के आदेश वितरित किए. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की कमजोर आबादी जैसे दिव्यांग, विधवाएं, गंभीर रोगों से पीड़ित लोग और प्राकृतिक आपदाओं के शिकार व्यक्तियों को सहायता प्रदान करना है.
#WATCH | Jharsuguda, Odisha | Prime Minister Narendra Modi says, "Odisha has been immensely gifted by nature. Odisha has seen many decades of suffering, but this decade will take Odisha towards prosperity. This decade is very important for Odisha... The Central government has… pic.twitter.com/5W2ks7bnbW
— ANI (@ANI) September 27, 2025
इस मौके पर मिनिस्टर ऑफ कम्युनिकेशन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत का कोई भी कोना अब कनेक्टिविटी से अछूता नहीं रहेगा. दूसरी बड़ी उपलब्धि है स्वदेशी 4G नेटवर्क का लॉन्च, जो पूरी तरह भारत में बना, सॉफ्टवेयर-ड्रिवन और क्लाउड-बेस्ड टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म है. यह नेटवर्क फ्यूचर के लिए तैयार है और इसे बिना किसी परेशानी के 5G में अपग्रेड किया जा सकता है.
भारत के ग्लोबल टेलीकॉम हब बनने का हो रहा सपना साकार
सिंधिया ने बताया कि ये टॉवर पहले से ही देशभर में 2.2 करोड़ कस्टमर्स को सेवाएं दे रहे हैं, जिससे डिजिटल डिवाइड कम हो रहा है. उन्होंने कहा, 'अब बिहार के छात्र ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ पाएंगे, पंजाब के किसान मंडी भाव रियल टाइम में देख पाएंगे, कश्मीर के सैनिक अपने परिवार से कनेक्ट रहेंगे और नॉर्थ ईस्ट के उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय फंडिंग और विशेषज्ञता तक पहुंच मिलेगी.'
यह भी पढ़ें
यह रोलआउट भारत के ग्लोबल टेलीकॉम हब बनने के सपने को साकार करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है. आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत BSNL ने पूरी तरह स्वदेशी 4G टेक्नोलॉजी स्टैक तैनात किया है. तेजस नेटवर्क्स का RAN, सी-डॉट का कोर नेटवर्क और टीसीएस द्वारा इसका इंटीग्रेशन किया गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें