Advertisement

41 साल से अटका पड़ा काम PM Modi ने पूरा किया ! राहुल-सोनिया परेशान

41 साल से ‘अधूरे’ पड़े काम को PM Modi ने किया पूरा ! कांग्रेसी Rahul-Sonia देखते रह गए ! जानिए आख़िर क्या है वो काम जिसकी चर्चा हर तरफ़ हो रही है।

तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में और प्रधानमंत्री बनने में नरेंद्र मोदी कामयाब तो हो गए लेकिन इस तीसरे कार्यकाल में उनके ऊपर कई ज़िम्मेदारियों का बोझ है, ख़ास बात ये है कि इस बोझ को उठाने के लिए अब तो उनके पास सहयोगी दल भी हैं क्योंकि गठबंधन की सरकार है।लेकिन ये गठबंधन वाली सरकार मोदी का बोझ हलका करेगी या फिर उनका बोझ बढ़ाएगी इसे लेकर तरह तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी अपनी फ़ॉर्म में वापस लौटते हुए अब देश के लिए कुछ फ़ैसले लेने जा रहे हैं। इन फ़ैसलों से पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ऐसी ख़बर सामने आई जिसने चर्चा तेज़ कर दी कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी ऐतिहासक फ़ैसला लेने जा रहे हैं।

दरअसल पीएम मोदी अब वो काम करने जा रहे हैं जो पिछले 41 सालो में किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया। दरअसल पीएम मोदी 8-10 जुलाई को यानि तीन दिवसीय दौरे पर ऑस्ट्रिया जा रहे हैं। 41 साल में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई भारतीय पीएम इस देश गया हो। पीएम मोदी से पहले इंदिरा गांधी 1971 में और 1983 में इस देश में गई थीं। इंदिरा से पहले 1955 में पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू ऑस्ट्रिया गए थे। साल 1949 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद पंडित नेहरु का ये दौरा था।

1983 के बाद कितनी सरकारें आई और गई लेकिन किसी पीएम ने इस देश में जाना उचित नहीं समझा। अब पीएम मोदी पूरे 41 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ऑस्ट्रिया जाएंगे।क्या होगा पीएम का पूरा शेड्युल ये भी समझ लीजिए।

क्या होगा पीएम मोदी का शेड्युल ?

  • पीएम मोदी 8-10 जुलाई की रूप और ऑस्ट्रिया यात्रा पर हैं।
  • पुतिन के आमंत्रण पर पीएम 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 8-9 जुलाई को मॉस्को जाएंगे।
  • यात्रा के दूसरे चरण में यानि 9-10 जुलाई को पीएम ऑस्ट्रिया का दौरा करेंगे।
  • अपनी पहली ऑस्ट्रिया यात्रा  के लिए पीएम तैयार हैं।
  • इस दौरान पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से मुलाक़ात करेंगे और वियना में भारतीय मूल के लोगों के साथ बात करेंगे।

आपको बता दें साल 2022 में दिसंबर के महीने में विदेश मंत्री एस जयशंकर ऑस्ट्रिया गए थे। उनकी यात्रा से भारत और ऑस्ट्रिया के संबंधों पर काफ़ी फ़र्क़ पड़ा था, ऐसे में जब पीएम मोदी इस देश में जाएंगे तो इसका असर किस तरह से होगा आप अंदाज़ा लगा सकते हैं। पीएम ने अपनी यात्रा से ठीक पहले इस यात्रा के सफल होने की उम्मीद जताई है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE