PM मोदी का वो जन्मदिन, जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हुआ दर्ज, इस अनोखी उपलब्धि पर दुनिया रह गई थी दंग
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते हैं, 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. PM मोदी का हर जन्मदिन बेहद खास रहता है. साल 2016 में उनके जन्मदिन पर कई ऐसे आयोजन हुए जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गए.
Follow Us:
PM Modi Birthday: दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. गुजरात के वडनगर की एक साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक मजबूत पहचान बनाने वाले मोदी का अब तक का सफर बेहद प्रेरणादायक रहा है. इस खास मौके पर एक बार फिर पूरा देश और दुनिया के तमाम बड़े नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ था PM मोदी का जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 66वां जन्मदिन इतिहास में खास तौर पर दर्ज है. साल 2016 में उनके जन्मदिन पर कई ऐसे आयोजन हुए जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हो गए. पहला रिकॉर्ड तब बना जब 989 बच्चों ने सिर्फ 30 सेकंड के भीतर दीप जलाए और एक अद्भुत दृश्य पेश किया. यह क्षण एकता और उत्सव की मिसाल बना. दूसरा रिकॉर्ड 1000 दिव्यांगों ने अपनी व्हीलचेयर से एक विशाल व्हीलचेयर लोगो बनाकर स्थापित किया. यह नजारा सबके लिए भावुक और प्रेरक था. तीसरा रिकॉर्ड तब बना जब 1700 बधिर व्यक्तियों को एक ही जगह पर 3400 श्रवण यंत्र बांटे गए. इस तरह नरेंद्र मोदी के 66वें जन्मदिन पर तीन बड़े रिकॉर्ड बने जिन्होंने दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींचा.
75वें जन्मदिन पर क्या होगा खास
अब बारी है उनके 75वें जन्मदिन की. इस मौके पर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. 17 सितंबर से स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ को 2 अक्टूबर तक देशभर के 500 से ज्यादा सिनेमाघरों और लाखों स्कूलों में दिखाया जाएगा. यह फिल्म युवाओं और नागरिकों को आशा, दृढ़ निश्चय और कभी हार न मानने की प्रेरणा देने का काम करेगी. इसके अलावा राजधानी दिल्ली में भी 17 अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इनमें वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री और कई सामाजिक पहल शामिल होंगी. खास बात यह है कि एक विशेष कार्यक्रम ‘सेवा का सम्मान’ भी होगा जिसमें चौकीदार, सफाई कर्मचारी, ड्राइवर और चपरासी जैसे कर्मठ लोगों को सम्मानित किया जाएगा. यह पहल समाज के उन अनदेखे नायकों को आगे लाने का प्रयास है जिनकी मेहनत से हमारी जिंदगी सुचारु रूप से चलती है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन केवल एक व्यक्तिगत उत्सव नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का अवसर बन जाता है. 66वें जन्मदिन पर बने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हों या 75वें जन्मदिन पर होने वाले विशेष आयोजन, हर बार यह दिन जनता को कुछ नया संदेश देता है. इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री का यह खास दिन सेवा, समर्पण और राष्ट्रहित के संदेश के रूप में हमेशा यादगार बनेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें