'ये सिर्फ जीत नहीं, भविष्य के लिए प्रेरणा है...’, महिला विश्व कप जीत पर टीम इंडिया को पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
ICC women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप खिताब जीता. इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम को बधाई दी. पीएम मोदी ने इसे 'भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा' बताया, जबकि राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि बेटियों ने इतिहास रचकर देश को गर्वित किया है.
Follow Us:
ICC women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रचते हुए पूरे देश को गर्व से भर दिया है. नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला विश्व कप अपने नाम किया. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सहित कई नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए कहा कि यह जीत आने वाली पीढ़ियों को खेल के क्षेत्र में नई प्रेरणा देगी.
PM मोदी ने बधाई संदेश में क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के एक्स पर देश की बेटियों को बधाई देते हुए लिख, 'आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फ़ाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फ़ाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.'
राष्ट्रपति मुर्मू ने दी बधाई
टीम इंडिया की बेटियों को बधाई देते हुए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी सदस्यों को ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने पर हार्दिक बधाई! उन्होंने पहली बार जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है. वे अच्छा खेल रही हैं और आज उन्हें अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन के अनुरूप परिणाम मिला है. यह निर्णायक क्षण महिला क्रिकेट को और भी ऊँचाइयों पर ले जाएगा. जिस तरह से लड़कियों ने भारत को गौरवान्वित किया है, मैं उनकी प्रशंसा करती हूँ.' इनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम को बधाई दी हैं. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, 'विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम. यह देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि हमारी टीम #ICCWomensWorldCup2025 जीतकर भारत का गौरव आसमान पर पहुँचा रही है. आपके शानदार क्रिकेट कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है. पूरी टीम को बधाई.'
सचिन और विराट ने भी दी बधाई
भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम को बधाई देते हुए बड़ा ही भावुक संदेश दिया हैं. उन्होंने लिखा, '1983 ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रेरित किया. आज, हमारी महिला क्रिकेट टीम ने सचमुच कुछ खास किया है. उन्होंने देश भर की अनगिनत युवा लड़कियों को बल्ला और गेंद उठाकर मैदान में उतरने और यह विश्वास करने के लिए प्रेरित किया है कि वे भी एक दिन ट्रॉफी उठा सकती हैं. यह भारतीय महिला क्रिकेट के सफर का एक निर्णायक क्षण है. शाबाश, टीम इंडिया। आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.' इनके अलावा विराट कोहली ने भी टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा,'आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा, आपने अपने निडर क्रिकेट और पूरे आत्मविश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है. आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं और इस पल का भरपूर आनंद लें. शाबाश हरमन और टीम.'
कई मुख्यमंत्रियों ने भी दी टीम को बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने टीम इंडिया की शेरनियों को बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'ऐतिहासिक विजय, विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन! देश वासियों को हृदयतल से बधाई! आप सभी देश का गौरव हैं. भारत माता की जय' वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी टीम को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'भारत की महिला योद्धाओं की ऐतिहासिक जीत! पूरा खेल शानदार रहा, ICC महिला विश्व कप 2025 जीतने पर हमारी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! यह ऐतिहासिक जीत उनके साहस, दृढ़ संकल्प और टीम वर्क का प्रमाण है. आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और लाखों युवा सपने देखने वालों को ऊँचे लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया है. आगे और भी कई उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए शुभकामनाएँ! हर खिलाड़ी पर गर्व है!' इनके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी देश के बेटियों का प्रशंसा करते हुए लिखा, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप फाइनल में ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ! हमारी बेटियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन, अदम्य जज़्बे और टीम भावना से न केवल भारत का मान विश्व मंच पर बढ़ाया है, बल्कि हर देशवासी के हृदय में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ा दी है. यह ऐतिहासिक जीत “नारी शक्ति” के उस अटूट साहस और संकल्प का प्रतीक है, जो यह संदेश देती है कि जब नारी आगे बढ़ती है, तो राष्ट्र नई ऊँचाइयों को छूता है. देश को आप पर गर्व है! '
बॉलीवुड से भी मिल रही टीम को बधाई
बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, 'जीत... जीत... जीत... भारत की जीत. भारत माता की जय. वंदे मातरम्.' इनके साथ ही जावेद अख्तर ने भी टीम को बधाई देते हुए लिखा, 'बधाई और धन्यवाद हमारी टीम को. बेटियों, आपने हमें शब्दों से परे गर्व महसूस कराया है.'
कैसा रहा फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. शेफाली वर्मा की 87 और दीप्ति शर्मा की 58 रनों की शानदार पारियों ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 246 रनों पर सिमट गई और भारत ने 52 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने अपना जलवा दिखाते हुए 5 विकेट हासिल किए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं.
बताते चलें कि यह जीत भारत के लिए इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि 52 साल के महिला वर्ल्ड कप इतिहास में टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची थी, और इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ट्रॉफी अपने नाम कर ली. जीत के बाद डीवाई पाटिल स्टेडियम 'वंदे मातरम' के नारों से गूंज उठा, वहीं स्टैंड्स में मौजूद रोहित शर्मा भी इस ऐतिहासिक पल पर भावुक नजर आए. पूरे देश में अब महिला टीम की इस शानदार उपलब्धि का जश्न मनाया जा रहा है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement