भारत में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, आतंकवादी रिंदा ने भेजा था तबाही का सामान...लेकिन एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने मंसूबों पर फेरा पानी
AGTF को खुफिया इनपुट मिले थे कि ISI और खालिस्तानी आतंकी भारत में बड़ा हमला करने की तैयारी में हैं. इसी सूचना के आधार पर सीमावर्ती इलाकों में त्वरित और सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें यह हथियारों की खेप पकड़ी गई.

Follow Us:
भारत में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने विफल कर दिया है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा की ओर से रची गई इस खतरनाक साजिश के तहत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के रास्ते भेजे गए थे.
क्या मिला हथियारों की इस खेप में?
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में बरामद किए गए सामान में शामिल हैं: AK-47 राइफलें, हैंड ग्रेनेड, अन्य घातक विस्फोटक सामग्री
AGTF को खुफिया इनपुट मिले थे कि ISI और खालिस्तानी आतंकी भारत में बड़ा हमला करने की तैयारी में हैं. इसी सूचना के आधार पर सीमावर्ती इलाकों में त्वरित और सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें यह हथियारों की खेप पकड़ी गई.
कौन है रिंदा?
In an intelligence-led operation, the Anti-Gangster Task Force (#AGTF) Punjab successfully foiled a major terror plot orchestrated by Harwinder Rinda, a Babbar Khalsa International (BKI) operative based in #Pakistan and backed by Pakistan’s ISI.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 9, 2025
Acting swiftly on human… pic.twitter.com/hr1xlr7bFO
हरविंदर सिंह रिंदा एक कुख्यात खालिस्तानी आतंकी है, जो इस समय पाकिस्तान में छिपा हुआ है और वहां से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिशें रच रहा है. ISI के साथ उसकी सांठगांठ कई बार सामने आ चुकी है.
सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
यह भी पढ़ें
इस घटनाक्रम के बाद पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ ही, अन्य संभावित संदिग्धों की तलाश भी जारी है. AGTF की त्वरित कार्रवाई और खुफिया एजेंसियों की सजगता ने भारत को एक बड़ी त्रासदी से बचा लिया. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि पाकिस्तान की धरती पर बैठे आतंकी भारत की शांति को भंग करने की साजिशें लगातार रच रहे हैं. लेकिन भारतीय सुरक्षाबल हर बार की तरह सतर्क और तैयार हैं.