Modi पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे Pawan Khera अब खुद ही दो Voter Id पर फंस गये!
Varanasi लोकसभा सीट से चुनाव जीतना पीएम मोदी के लिए कोई नई बात नहीं है, वो लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं लेकिन इसके बावजूद पवन खेड़ा ने बड़े ही व्यंग्यात्मक अंदाज में मोदी की जीत पर ही सवाल उठा दिया था मगर अब वही पवन खेड़ा खुद ही दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में बुरी तरह से घिर गये !
Follow Us:
वोट चोर गद्दी छोड़… यही आरोप लगाकर कांग्रेस पिछले कई दिनों से मोदी सरकार के खिलाफ सियासी माहौल बनाने में जुटी हुई है… यहां तक कि खुद कांग्रेसी नेता राहुल गांधी इस अभियान को सियासी माइलेज देने के लिए पूरे बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाल आए... लेकिन राहुल गांधी ये बात शायद भूल गये थे कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते हैं…
देश की सत्ता संभाल रहे प्रधानमंत्री मोदी को कुर्सी से हटाने के लिए विपक्ष ने पूरी ताकत झोंक दी लेकिन इसके बावजूद ना तो साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हटा पाई और ना ही साल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें सत्ता से हटा पाई… बात यहीं खत्म नहीं होती… कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब चुनावी मैदान में मोदी को मात नहीं दे पाए तो फिर EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाने लगे… और जब जनता उनके इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया तो एक नया शिगूफा छोड़ दिया… वोट चोरी का… और देशभर में घूम-घूम कर मोदी सरकार पर वोट चोरी करके सत्ता हासिल करने का आरोप लगा रहे हैं…
एक तरफ जहां राहुल गांधी बिहार में घूम-घूम कर मोदी सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने उनसे भी दो कदम आगे जाते हुए यहां तक आरोप लगा दिया कि पीएम मोदी खुद अपनी वाराणसी सीट पर वोट चोरी करके जीत हासिल की थी… और अपने दावे को साबित करने के लिए उन्होंने वाराणसी के एक वोटर रामकमल दास का भी जिक्र किया था…
वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीतना पीएम मोदी के लिए कोई नई बात नहीं है… वो लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहे हैं… लेकिन इसके बावजूद पवन खेड़ा ने बड़े ही व्यंग्यात्मक अंदाज में मोदी की जीत पर ही सवाल उठा दिया था… मगर अब वही पवन खेड़ा खुद ही दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में बुरी तरह से घिर गये… जब बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने उनकी दोनों वोटर आईडी की डीटेल सोशल मीडिया पर डालते हुए लिखा "राहुल गांधी ने वोट चोरी का शोर मचाया लेकिन जिस तरह से वो ये बताना भूल गये कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही खुद को भारत की मतदाता सूची में शामिल करा लिया था अब ये सामने आया है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, जो गांधी परिवार से अपनी नजदीकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं उनके पास दो-दो सक्रिय EPIC नंबर है, एक पूर्वी दिल्ली और दूसरी नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में है"
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने पवन खेड़ा के दोनों वोटर आईडी के एपिक नंबर भी जारी किये… जिसके बाद नई दिल्ली जिला निर्वाचन आयोग भी सक्रिय हो गया और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को नोटिस जारी करते हुए 8 सितंबर सुबह 11 बजे तक जवाब मांग लिया…
दो सितंबर को जारी किये गये नोटिस में जिला निर्वाचन आयोग ने कहा… एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में वोटर लिस्ट में नाम होना जनप्रतिनिधित्व कानून 1950 के तहत अपराध है, आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए… जिस पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को 8 सितंबर तक जवाब देना है… तो वहीं जैसे ही ये मामला तूल पकड़ने लगा… और कांग्रेस की फजीहत होने लगी… खुद पवन खेड़ा सामने आए और दो वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में सफाई देने की बजाए सीधे बीजेपी पर ही हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर कहा "नई दिल्ली जिले के जिला निर्वाचन कार्यालय ने मुझे नोटिस जारी किया है, चुनाव आयोग किस तरह से सत्ताधारी के समर्थन में काम करता है यह नोटिस इस बात की एक और पुष्टि है, वोट चोरी की हमारी शिकायतों को नजरअंदाज करते हुए चुनाव आयोग विपक्षी सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई में जुट जाता है, राहुल गांधी ने महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र में एक लाख फर्जी मतदाताओं का खुलासा किया था, चुनाव आयोग ने उनको एक भी नोटिस क्यों जारी नहीं किया ?
पवन खेड़ा को सफाई देनी थी राजधानी दिल्ली में ही दो-दो वोटर आईडी रखने पर… लेकिन सफाई देने की बजाए वो मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर ही बरसने लगे... और एक बयान में दावा किया कि "मैं 2016 में ही नई दिल्ली में शिफ्ट हो गया था, वोटर लिस्ट से नाम हटवाने की प्रक्रिया तभी पूरी कर दी थी फिर अब तक वहां मेरा नाम क्यों है ? नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मेरी जगह कौन वोट डाल रहा है ? उसकी सीसीटीवी फुटेज चाहता हूं"
एक तरफ जहां राहुल गांधी मोदी सरकार पर वोट चोरी करने के आरोप लगा रहे हैं… तो वहीं दूसरी तरफ उनके अपने ही नेता पवन खेड़ा पर दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप लग रहे हैं... सबसे पहले तो उन्हें अपने ही नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करनी चाहिए… जिनके पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड है... क्योंकि बात पवन खेड़ा तक ही सीमित नहीं है... बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा के पास भी दो-दो वोटर आईडी कार्ड है जिन्हें कांग्रेस ने साल 2023 में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव लड़ाया था…
पवन खेड़ा के साथ ही उनकी पत्नी कोटा नीलिमा पर भी जब दो-दो वोटर आईडी रखने के आरोप लगे तो बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने सीधे राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला।
बिहार चुनाव से पहले बीजेपी के खिलाफ माहौल बनाने के लिए राहुल गांधी वोट चोरी का मुद्दा तो ले आए… लेकिन लगता है उनका ये मुद्दा भी ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाला है… क्योंकि इससे पहले विपक्ष ने इसी तरह से EVM के खिलाफ भी खूब माहौल बनाया था… और EVM के बहाने मोदी सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग को भी कठघरे में खड़ा करने की खूब कोशिश की गई थी… लेकिन जनता ने विपक्ष के इस हथकंडे को सिरे से नकार दिया… तो अब कांग्रेस वोट चोरी का आरोप लगाकर मोदी सरकार को घेरने चली है… लेकिन यहां तो कांग्रेस के अपने ही नेता पवन खेड़ा और उनकी पत्नी कोटा नीलिमा पर दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोप लग रहे हैं... वैसे आपको क्या लगता है… क्या वोट चोरी के मुद्दे पर कांग्रेस और RJD बिहार की सत्ता हासिल कर पाएगी… अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं… साथ ही काशी के जिस वोटर के बहाने पवन खेड़ा ने मोदी की जीत पर सवाल खड़ा किया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement