Advertisement

‘RSS नहीं, कांग्रेस अधिवेशन में पहली बार’ वंदे मातरम पर BJP के आरोपों पर प्रियंका गांधी ने किया पलटवार

संसद में राष्ट्रगीत वंदे मातरम पर चर्चा में बंगाल चुनाव की एंट्री हो गई. प्रियंका गांधी ने PM मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, येे गीत 150 साल से देश की आत्मा है तो आज बहस क्यों?

Parliament Vande Mataram Debate: ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर संसद में चर्चा हुई. जिसमें कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी सवाल पूछा. उन्होंने PM मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए सवाल उठाए. प्रियंका ने कहा, ‘वंदे मातरम’ 150 साल से देश की आत्मा का हिस्सा है. 75 सालों से लोगों के दिल में बसा है. फिर आज इस पर बहस क्यों हो रही है?

दरअसल, ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा, वंदे मातरम इतना महान था, इसकी भावना इतनी महान थी तो फिर पिछली सदी में इसके साथ इतना बड़ा अन्याय क्यों हुआ? PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने वंदे मातरम् के टुकड़े किए. जवाहरलाल नेहरू जिन्ना के सामने झुके थे. वंदे मातरम् आजादी के समय से प्रेरणा का स्त्रोत था. 

प्रियंका गांधी का BJP पर पलटवार 

चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी ने PM मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, PM मोदी बहुत अच्‍छा भाषण देते हैं, लेकिन तत्‍थ्‍यों के मामले में कमजोर पड़ जाते हैं. ये गीत 150 साल से देश की आत्मा का हिस्सा है. 75 सालों से लोगों के दिल में बसा है. फिर आज इस पर बहस क्यों हो रही है? वह आगे कहती हैं, मैं बताती हूं, क्योंकि बंगाल का चुनाव आ रहा. जिन्होंने स्वतंत्रता की आजादी लड़ी, सरकार उन पर नए आरोप लादना चाहती है. मैं कहूं- मोदी जी अब वह PM नहीं रहे जो पहले थे. जहां तक नेहरू जी की बात है. जितने साल मोदी PM रहे, उतने साल नेहरू जेल में रहे थे. 

प्रियंका ने कहा, वंदे मातरम को पहली बार 1896 रवींद्रनाथ टैगोर ने गाया था. यह गीत कांग्रेस के अधिवेशन में गाया गया था. न कि RSS या हिंदू महासभा के किसी कार्यक्रम में. 

PM मोदी के आरोपों पर गौरव गोगोई का जवाब

प्रियंका गांधी से पहले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी BJP पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, आप (PM मोदी) हर बार नेहरू जी और कांग्रेस पर निशाना साधते हैं, लेकिन जितनी कोशिश कर लें, नेहरू जी पर दाग नहीं लगा पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदू महासभा ने भी वंदे मातरम की आलोचना की थी. संसद में वंदे मातरम पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय आवंटित किया गया है. राष्ट्र गीत पर सबसे पहले PM मोदी ने संबोधित किया था. इसके बाद सरकार और विपक्ष दोनों ओर से सांसदों ने सवाल पूछे. 

Advertisement

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →