पाकिस्तान को लेकर ओवैसी की मोदी सरकार से मांग, अब 'घर में घुसकर मारेंगे' नहीं 'घर में घुसकर बैठ जाने' की जरूरत
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी सरकार अगर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन को लेकर सीरियस है तो उसे 'घर में घुसकर मारेंगे' से आगे बढ़ना होगा. अब 'घर में घुसकर बैठ जाना' वाले तेवर की जरूरत है.
Follow Us:
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर केंद्र सरकार से बड़ी माँग की है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार अगर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन को लेकर सीरियस है तो उसे 'घर में घुसकर मारेंगे' से आगे बढ़ना होगा. अब 'घर में घुसकर बैठ जाने' वाले तेवर की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में पहले ही सभी दलों ने सर्वसम्मति से रिजॉल्यूशन पास किया है कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है.
बड़े एक्शन की ज़रूरत: ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि पिछले कई आतंकी हमलों का हवाला देते हुए आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की वकालत की है. ओवैसी ने कहा कि 26/11 हुआ, पुलवामा हुआ, उरी हुआ, पठानकोट हुआ, रियासी हुआ, आपके पास तो पूरी विपक्षी पार्टी बोल रहे हैं कि ख़त्म करो आतंकवाद को. सभी विपक्षी दल सरकार से कह रहे हैं कि आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए. ओवैसी ने पुराने हमलों को गिनाते हुए सरकार से कहा कि इस बार निर्णायक लड़ाई होनी चाहिए.
ओवैसी ने दिया था बड़ा बयान
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद AIMIM प्रमुख ने शुरूआत से ही इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है. उन्होंने पहले इस हमले की निंदा करते हुए कहा था कि ह पूरी तरह से सरकार के साथ खड़े हैं. ओवैसी ने तो आतंकियों को कुत्ता तक बता दिया था. एक कार्यक्म में भी ओवैसी ने पाकिस्तान की कोई औक़ात न होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि भले ही पाकिस्तान हमसे वक़्त में सिर्फ़ 30 मिनट पीछे हो पर वो भारत से 30 सदी पीछे है. पाकिस्तान कोआईना दिखाते हुए कहा था कि पाकिस्तान मलेरिया की दवा नहीं बना सकता, मोटरसाइकिल का टायर नहीं बना सकता, भारत तुमसे बहुत आगे है, भारत से पंगा मत लो. तुम चीन से दोस्ती करते हो और इस्लाम की बात करते हो. चीन अपने यहां मुसलमानों को सूअर खिला रहा है, तब क्यों चुप रहते हो. ओवैसी ने एक अन्य बयान में कहा था कि जो सरकार फैसला लेगी, मुझे यकीन है कि ना सिर्फ मैं, बल्कि हर देश का नागरिक उनके साथ ठहरा रहेगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement