पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर भड़के ओवैसी, कहा- पानी और खून साथ नहीं बह सकते, लेकिन आप क्रिकेट साथ खेलेंगे
ओवैसी ने कहा कि आपकी अंतरात्मा क्यों नहीं जाग रही है, आप किस सूरत से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे? हम उन्हें पानी भी नहीं दे रहे, हमने पाकिस्तान का 80 प्रतिशत पानी रोक दिया है। मेरा जमीर तो गंवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा.

Follow Us:
लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा चल रही है. पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए. इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में अपनी राय रखी.
भारत पाकिस्तान मैच पर बोले ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में केंद्र सरकार का घेराव करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते हैं. आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती है. मेरा सवाल है कि आपने व्यापार बंद कर दिया है, पाकिस्तान के विमान हमारे एयरस्पेस में प्रवेश नहीं कर सकते, उनकी नावें हमारे जलक्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकतीं और व्यापार पूरी तरह से बंद हो गया है, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष.
उन्होंने कहा कि फिर आपकी अंतरात्मा क्यों नहीं जाग रही है, आप किस सूरत से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलेंगे? हम उन्हें पानी भी नहीं दे रहे, हमने पाकिस्तान का 80 प्रतिशत पानी रोक दिया है. मेरा जमीर तो गंवारा नहीं करता कि मैं उस मैच को देखूंगा.
एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल
भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में 10 और 19 सितंबर को क्रमशः यूएई और ओमान से भी भिड़ेगी. उसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी. इसके बाद दोनों टीमें सुपर फोर में भी एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं और संभवतः 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भी. भारत एशिया कप का गत विजेता है, जिसने कोलंबो में आयोजित 2023 के 50 ओवर के प्रारूप के फाइनल में श्रीलंका को हराया था. बता दें कि 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप की वजह से एशिया कप 2025 टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा.
कांग्रेस सांसद ने उठाया ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल
यह भी पढ़ें
कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने संसद में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए यह गहरा दुख है और यह गुस्सा इस सरकार के प्रति है, जो अब तक पहलगाम हमले के दोषियों को पकड़ने या कोई सुराग देने में विफल रही है. ऑपरेशन सिंदूर मीडिया में सरकार का 'एक तमाशा' मात्र था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें