पाकिस्तान को फंड दिए जाने को लेकर IMF पर फूटा ओवैसी का ग़ुस्सा... 'मॉनिटरी फंड' को बताया 'मिलिटेंट फंड'

पाकिस्तान को IMF से फंड मिलने पर ओवैसी ने कहा, “हमारी जमीन पर, हमारे घरों पर, हमारे जवानों पर हमले हो रहे हैं, और इनको IMF से 1 बिलियन डॉलर की मदद दी जा रही है?’ उन्होंने इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड को इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड बता दिया.

Author
11 May 2025
( Updated: 06 Dec 2025
10:38 AM )
पाकिस्तान को फंड दिए जाने को लेकर IMF पर फूटा ओवैसी का ग़ुस्सा... 'मॉनिटरी फंड' को बताया 'मिलिटेंट फंड'
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की तरफ से पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर का नया लोन दिए जाने को लेकर पाकिस्तान में ख़ुशी तो भारत में ग़ुस्सा है. इस फैसले के कारण भारत की राजनीतिक हलकों में उबाल है. इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तान के साथ IMF को भी खूब खरी खोटी सुनाया है.

हमले हो रहे हैं और इनको मदद दी जा रही है: ओवैसी
ओवैसी ने कहा, “हमारी जमीन पर, हमारे घरों पर, हमारे जवानों पर हमले हो रहे हैं, और इनको IMF से 1 बिलियन डॉलर की मदद दी जा रही है. यह क्या अंतरराष्ट्रीय न्याय है?” उन्होंने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा, ‘इनको न सरकार चलानी आती है, न अर्थव्यवस्था. ये केवल भारत में अमन बिगाड़ने और हिंदू-मुस्लिम तनाव फैलाने की योजना बना रहे हैं.’

IMF पर भी साधा निशाना!
AIMIM नेता ने IMF को भी सवालों के कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि ‘ये अब इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड नहीं, इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड बन गया है, जो आतंकियों की सरकार को मदद दे रहा है, जबकि हमारे सैनिक शहीद हो रहे हैं.’

'आतंकी के जनाजे में पाक सेना और सरकार के लोग मौजूद'
ओवैसी ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लश्कर और जैश के टॉप आतंकियों का ज़िक् भी भाषण के दौरान जिक् किया. उन्होंने कहा कि “जो आतंकी भारत में हमलों के लिए जिम्मेदार थे, उनके जनाजे में पाक सेना के लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी शामिल होते हैं. यह देश किस नीति पर चल रहा है?” इतना ही नहीं उन्होंने बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी समारोहों  के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि ‘जिसे अमेरिका ने आतंकी घोषित किया है, वह वहां नमाज-ए-जनाजा पढ़ा रहा है. यह आतंक को आधिकारिक संरक्षण देने जैसा है.’

'मासूम मर रहे हैं'
बता दें कि पूंछ, राजौरी और श्रीनगर में पाकिस्तान ने ड्रोन से हमले किए थे, जिसमें आम नागरिकों को नुकसान हुआ है. ओवैसी ने इन हमलों पर भी पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान अब ड्रोन से हमला कर रहा है, जिसमें आम नागरिक और बच्चे मारे जा रहे हैं. पूंछ में चार मासूम मुसलमान बच्चे भी मारे गए.उन्होंने कहा, “क्या पाकिस्तान ये बताना चाहता है कि सिर्फ वही जन्नत में जाएंगे? इस्लाम को आतंकवाद से जोड़ने का अधिकार तुम्हें किसने दिया है?’
पाकिस्तान के साथ साथ चीन को भी लपेटा!
ओवैसी ने पाकिस्तान की दोहरी नीति को उजागर किया. ओवैसी ने सवाल उठाया और कहा कि “जब तुम्हारा जमात-ए-इस्लामी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से समझौता करता है और फिर इस्लाम की बात करता है, तब तुम्हारी मंशा पर संदेह होता है. जिनजियांग में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों पर तुम्हारी जुबान नहीं खुलती.

भारत को एकजुट रहने का दिया संदेश 

ओवैसी ने अपने बयान के अंत एकजुटता का संदेश देते हुए किया. उन्होंने जाते-जाते कहा कि ‘कांग्रेस और बीजेपी को आपसी आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर एकजुट होकर पाकिस्तान जैसे दुनिया के लिए खतरा बने मुल्क के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. पाकिस्तान के न्यूक्लियर बम को बैन किया जाना चाहिए. आप इस्लाम के नाम पर बच्चों को मार रहे हो, और कहते हो कि तुम जन्नत में जाओगे? हमने 1947 में तुम्हारी टू नेशन थ्योरी को खारिज कर दिया था, और आज भी खारिज करते हैं.’

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें