Advertisement

‘ऑर्गेनाइजर’ के लेख से मची सनसनी, RSS ने डोनाल्ड ट्रंप को लिया आड़े हाथ, कहा- आतंकवाद और तानाशाही को बढ़ावा दे रहे…

भारत पर अमेरिका ने 50% का टैरिफ लगाया है. ऐसे में RSS के मुख्यपत्र ‘ऑर्गेनाइजर’ में अमेरिका को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया कि स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मसीहा होने का दिखावा करते हुए अमेरिका विश्व में आतंकवाद और तानाशाही को बढ़ावा दे रहा है. व्यापार युद्ध और टैरिफ संप्रभुता में हस्तक्षेप और उसे कमजोर करने के नए हथियार बन गए हैं.

14 Aug, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
05:57 PM )
‘ऑर्गेनाइजर’ के लेख से मची सनसनी, RSS ने डोनाल्ड ट्रंप को लिया आड़े हाथ, कहा- आतंकवाद और तानाशाही को बढ़ावा दे रहे…
Mohan Bhagwat/Donald Trump

भारत अमेरिका के बीच टौरिफ वार की खूब चर्चा हो रही है. 50% टैरिफ लगाने के बाद देशवासियों का कहना है कि ट्रंप तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. बवाल मचा हुआ है और ट्रंप निशाने पर हैं. इसी बीच अब इस बवाल में RSS की एंट्री हो गई है. RSS के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में अमेरिका पर निशाना साधा गया है. इस आर्टिकल में लिखा कि डोनाल्ड ट्रंप लोकतंत्र के नाम पर तानाशाही और आतंकवाद फैला रहे हैं.

ऑर्गेनाइजर में अमेरिका को आड़े हाथों लेते हुए कहा गया कि स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मसीहा होने का दिखावा करते हुए अमेरिका विश्व में आतंकवाद और तानाशाही को बढ़ावा दे रहा है. व्यापार युद्ध और टैरिफ संप्रभुता में हस्तक्षेप और उसे कमजोर करने के नए हथियार बन गए हैं.

ऑर्गेनाइजर ने नव-औपनिवेशकों और उनके स्वार्थी घरेलू एजेंटों द्वारा भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण को दबाने की सुनियोजित कोशिश की आलोचना की. संयुक्त राष्ट्र और विश्व व्यापार संगठन जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थान अप्रासंगिक और अक्षम साबित हो रहे हैं. अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए भारत के भीतर कुछ लोग नव-औपनिवेशकों के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं. 

आतंकवाद और तानाशाही को बढ़ावा दे रहा अमेरिका

अपने संपादकीय में कहा गया है कि लोकतंत्र और आजादी के मसीहा होने का मुखौटा पहनकर अमेरिका दुनिया में आतंकवाद और तानाशाही को बढ़ावा दे रहा है. ऑर्गनाइजर के मुताबिक, व्यापार युद्ध और टैरिफ जैसे हथियार अब संप्रभु देशों की स्वतंत्रता में दखल देने और उन्हें कमजोर करने के नए औजार बन चुके हैं. संपादकीय में संयुक्त राष्ट्र (UN) और विश्व व्यापार संगठन (WTO) को अप्रासंगिक और अक्षम करार दिया गया.

भारत से पूरी दुनिया को उम्मीद…

ऑर्गेनाइजर ने साफ तौर पर कहा कि भारत के भीतर भी कुछ राजनीतिक खिलाड़ी नव-औपनिवेशकों के एजेंट बनकर देश के सांस्कृतिक पुनर्जागरण को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. संपादकीय में कहा गया कि आर्थिक अनिश्चितता, सैन्य टकराव, तकनीकी एकाधिकार और पर्यावरणीय संकट से जूझ रही दुनिया अब भारत की ओर उम्मीद से देख रही है. इसके लिए भारतीय मूल्यों पर आधारित सतत, न्यायपूर्ण और समावेशी मॉडल को ही समाधान बताया गया है.

अस्थिरता, संघर्ष और अराजकता की ओर बढ़ रही दुनिया 

यह भी पढ़ें

ऑर्गनाइजर में लिखा गया है कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद जिस व्यवस्था को उदारवादी विश्व व्यवस्था की स्थायी जीत समझा गया था अब वो टूट रही है. दुनिया एक बार फिर अस्थिरता, संघर्ष और अराजकता की ओर बढ़ रही है. ऑर्गनाइजर ने कहा है कि एकध्रुवीय विश्व व्यवस्था पतन की ओर है, जिसमें संघर्ष, प्रतिबंध और संस्थागत गिरावट आई है.
संघ के मुखपत्र में कहा गया है कि वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत को वैश्विक शांति की कुंजी बताते हुए RSS मुखपत्र ने स्वधर्म, स्वदेशी और स्वराज की भावना को पुनर्जीवित करने का आह्वान किया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें