उपराष्ट्रपति चुनाव: 'पाखंडी हैं विपक्ष के उम्मीदवार...', BJP ने सुदर्शन रेड्डी पर साधा निशाना, लालू यादव से मुलाकात पर उठाए सवाल
उपराष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी पर निशाना साधा. उन्होंने लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात को पाखंड बताया और कहा कि देश की आत्मा बचाने' की अपील करने वाले रेड्डी भ्रष्टाचार के दोषी से वोट क्यों मांग रहे हैं. प्रसाद ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को संवैधानिक मूल्यों का प्रतीक बताया.
Follow Us:
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से ठीक एक दिन पहले राजनीति गरमा गई है. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने रेड्डी की राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात को 'पाखंड' करार दिया और इसे लोकतंत्र के लिए गलत संदेश बताया.
लालू से मुलाकात पर भाजपा का हमला
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी ने वोट अपील में 'देश की आत्मा बचाने' की बात कही, लेकिन चारा घोटाले में दोषी लालू से मुलाकात उनकी नैतिकता पर सवाल खड़े करती है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि "आप किस तरह के रिटायर्ड जज हैं, जो भ्रष्टाचार के अपराधी से वोट मांगने जाते हैं." प्रसाद ने चारा घोटाले की याद दिलाते हुए कहा कि पटना हाईकोर्ट ने इसकी सीबीआई जांच का आदेश दिया था और सुप्रीम कोर्ट ने इसे अंजाम तक पहुंचाया. ऐसे में दोषी से मिलना विपक्ष की सत्ता लोलुपता को दर्शाता है.
सलवा जुडूम फैसले पर उठे सवाल
भाजपा नेता ने रेड्डी के 2011 के सलवा जुडूम फैसले पर भी हमला बोला. उन्होंने इसे 'न्यायिक आदेश कम, वामपंथी भाषण ज्यादा' बताया और कहा कि इस फैसले ने माओवाद को बढ़ावा दिया. प्रसाद का दावा है कि अगर यह फैसला न आता तो नक्सलवाद 2020 तक खत्म हो गया होता. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सभी जजों का सम्मान करती है, लेकिन चुनावी मैदान में उतरने वाले व्यक्तियों के बयानों पर सवाल उठना स्वाभाविक है.
कांग्रेस सरकार और खड़गे पर भी निशाना
रविशंकर प्रसाद ने कर्नाटक के मंड्या जिले के मड्डूर कस्बे में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव की घटना पर कांग्रेस सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मस्जिद के पास मूर्ति यात्रा पर पत्थरबाज़ी हुई, जिससे दो समुदायों में झड़प हुई. आठ लोग घायल हुए और 21 गिरफ्तारियां हुईं. प्रसाद ने सवाल किया कि असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.
यह भी पढ़ें
इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी हमला बोला. खड़गे का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बाढ़ प्रभावित किसान से वे असंवेदनशील बातें करते दिखे. किसान ने अपनी चार एकड़ फसल बर्बाद होने की पीड़ा सुनाई तो खड़गे ने कहा, "आप यहां क्यों आए, दिखावा क्यों. आपकी चार एकड़ गई, मेरी 40 एकड़." प्रसाद ने कहा कि यह गरीब किसान के अपमान की तरह है. उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में छुट्टी नहीं होती. बाढ़ प्रभावित कर्नाटक और पंजाब में राहुल को जाना चाहिए था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें