'ऑपरेशन सिंदूर बाबा महादेव को समर्पित', वाराणसी में बोले पीएम मोदी; 2000 करोड़ के प्रोजेक्ट भी किए लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में लगभग 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. इस दौरान पीएम ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया है. अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा, मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो पूरा हुआ है.
Follow Us:
वाराणसी में पीएम ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उसमें बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं. प्रधानमंत्री ने देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए शनिवार को 'किसान सम्मान निधि' योजना के तहत 20वीं किस्त भी जारी की है.
महादेव के आशीर्वाद से बेटियों को दिया वचन पूरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचे. यहां बनौली में जनसभा स्थल के मंच से पीएम ने काशी से अपने जुड़ाव का जिक्र किया और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ का आभार जताया.
#WATCH | Varanasi, UP: Prime Minister Narendra Modi says, "... When there is injustice and terror in front, Mahadev adorns his 'Rudra roop'. The world saw this face of India during Operation Sindoor. Anyone who messes with India will not be spared even in 'pataal lok'.… pic.twitter.com/5VpYOPMaIA
— ANI (@ANI) August 2, 2025
पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "काशी के मेरे मालिक जनता-जनार्दन, सावन का महीना हो, काशी हो, देशभर के किसानों से जुड़ना हो इससे बड़ा मौका क्या हो सकता है. आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं. 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, 26 निर्दोष लोगों की कितनी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उनके परिवार की पीड़ा, उन बच्चों का दुख, बेटियों की वेदना देख मेरा हृदय बहुत तकलीफ से गुजरा. तब मैं, बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था कि सभी पीड़ित परिवार को ये दुख सहने की हिम्मत दे."
आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम-किसान सम्मान निधि की राशि जारी कर और काशीवासियों के लिए विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। https://t.co/ezUNEParvT
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2025
पीएम ने आगे कहा, "मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ है. मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं." इससे पहले पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत काशी के हर परिवार को प्रणाम कर की. नम: पार्वती पतये, हर-हर महादेव के साथ संबोधन की शुरुआत की. भोजपुरी में कहा- सावन के पावन महीने में आज हमके काशी के हमरे परिवार के लोगन से मिलय का अवसर मिलल हय. हम काशी के हर परिवार जन के प्रणाम करत हईं.
पीएम ने वाराणसी को दिलाई वैश्विक पहचान - योगी आदित्यनाथ
वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को 'शिवलिंग' का स्मृति चिन्ह भेंट किया. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा कई कैबिनेट मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं सावन के पावन महीने में प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं, जो न सिर्फ काशी के सांसद हैं, बल्कि इस शहर के प्रति उनके गहरे लगाव ने इसे वैश्विक पहचान दिलाई है.
प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वे विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. आपने देखा होगा कि पिछले 11 सालों में चार दर्जन से अधिक देशों ने प्रधानमंत्री को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. पूरा विश्व जन कल्याण और विश्वहित के प्रति उनकी दूरदर्शिता का लोहा मानता है."
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए भारत को आगे बढ़ाने का विजन दिया है. यह सौभाग्य है कि देश की संसद में वह काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं. शनिवार को 2200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उपहार काशी को देने के लिए प्रधानमंत्री का यहां आगमन हुआ है.
यह भी पढ़ें
सीएम योगी ने कहा, "यह पहली बार है, जब कोई प्रधानमंत्री अपने क्षेत्र में 51वीं बार उपस्थित हुआ है. वाराणसी में 11 सालों में 51 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृति हुईं, जिनमें से 34 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है. वह काशी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और पहचान दिला रहे हैं. 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाएं प्रगति के चरण में हैं."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें