Operation Keller: जम्मू-कश्मीर में आतंक पर सेना का जबरदस्त प्रहार, सीजफायर के बीच ढेर किए लश्कर के 3 आतंकी
भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीमा पर सीजफायर की घोषणा की गई है. लेकिन पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. एक तरफ बॉर्डर पर जहां पाकिस्तान की तरफ से बार-बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसके पाले-पोषे गए आतंकियों की गतिविधियां भी जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में देखी जा रही है. इन सब के बीच भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है.
Follow Us:
पाकिस्तान के पाले-पोषे आतंकियों के सफाये के लिए भारतीय सेना लगातार अपने ऑपरेशन को जारी रखे हुए हैं. इस सब के बीच जम्मू कश्मीर से खबर आ रही है कि भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है.
शोपियां में लश्कर के 3 आतंकी ढ़ेर
जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. इसी दौरान लश्कर के 3 खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
सोमवार की रात ही पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था, ऑपरेशन सिन्दूर अभी सिर्फ स्थगित हुआ है. हम पाकिस्तान के रवैये को देखेंगे, अगर उसकी तरफ से आतंकी गतिविधियां जारी रहेगी तो भारत फिर से वार करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
तीनों सेना प्रमुख के साथ रक्षा मंत्री की बड़ी बैठक
सीमा पर भले सीजफायर हो लेकिन दुश्मन के हर नापाक हमले से निपटने के लिए भारत की तीनों सेनाएं तैयार है. और इसी की समीक्षा करने और योजना बनाने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तीनों सेना प्रमुख के साथ बड़ी बैठक चल रही है.
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को भारत ने साफ़ सन्देश दे दिया है कि अगर भारत में उसके द्वारा एक भी आतंकी हमला कराया गया तो इस बार भारत अपनी शर्त पर अपने तरीके से फिर जवाब देने के लिए तैयार है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement