तिरुपति मंदिर में एक हजार गैर हिंदू कर रहे काम, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने की जांच की मांग

आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर एक बार फिर विवादों में हैं. मिली खबर के मुताबिक करीब एक हजार गैर हिंदू वहां काम कर रहे हैं. अब इसे लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं.

Author
12 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:59 AM )
तिरुपति मंदिर में एक हजार गैर हिंदू कर रहे काम, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने की जांच की मांग

भगवान वेंकटेश्वर में आस्था रखे बिना या सनातन धर्म का पालन किए बिना टीटीडी में करीब 1,000 गैर-हिंदू काम कर रहे हैं. भाजपा नेता ने इसकी जांच की मांग की है.

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में 1,000 गैर हिंदू कार्यरत 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करीब 1,000 गैर-हिंदू भगवान वेंकटेश्वर में आस्था रखे बिना या सनातन धर्म का पालन किए बिना टीटीडी में काम कर रहे हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने सवाल किया, 'अगर गैर-हिंदू कर्मचारियों की भर्ती पहले हुई थी, तो अब तक इसमें बदलाव क्यों नहीं किया गया?' भाजपा नेता ने आग्रह किया कि इसमें कई छिपी हुई गड़बड़ियां हो सकती हैं. इसकी गहन जांच होनी चाहिए. 

बंदी संजय कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान शुक्रवार को सवाल उठाया, 'जो गैर-हिंदू भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में आते हैं, उन्हें यह बताना होता है कि वे भगवान में आस्था रखते हैं. फिर ऐसे में यह कैसे हो रहा है कि करीब 1,000 गैर-हिंदू कर्मचारी, जो भगवान में विश्वास नहीं रखते, टीटीडी में नौकरी कर रहे हैं?' उन्होंने हाल ही में हुए एक मामले का जिक्र किया जिसमें एक व्यक्ति को निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि यह पाया गया कि वह टीटीडी का कर्मचारी होने के बावजूद नियमित रूप से चर्च जा रहा था.

राज्य मंत्री ने की जांच की मांग 

यह भी पढ़ें

राज्य मंत्री ने इस बात की जांच की मांग की कि बोर्ड में कितने गैर-हिंदू कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू श्रद्धालुओं में गंभीर चिंता के बावजूद अभी तक कोई जांच क्यों नहीं शुरू की गई है. अपने जन्मदिन के अवसर पर बंदी संजय कुमार ने परिवार के सदस्यों के साथ भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन किए. शांति, समृद्धि और सनातन धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने प्रार्थना की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना भी की. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कुमार को जन्मदिन की बधाई दी. शाह ने भी व्यक्तिगत रूप से फ़ोन करके उन्हें शुभकामनाएं दीं. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें