Advertisement

52 करोड़ में बिका एक केला... जानिए इतने महंगे केले होने की वजह

50-60 रुपये दर्जन बिकने वाले केले की कीमत में ऐसे बढ़ोतरी शायद ही आपने देखी या सुनी होगी। लेकिन मात्र एक केले की किमत 52 करोड़ हो सकती है क्या ? जी हो सकती है, जानिए कैसे

ओम् शांति ओम् फिल्म का वो डायलॉग तो सुना ही होगा आपने कि, "एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो, रमेश बाबू?" लेकिन आज हम आपको एक ऐसे केले के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में यही कहा जा सकता है – "एक केले की कीमत तुम क्या जानो, खबर देखने वालों?" क्योंकि दिखने में तो भले ही आपको ये एक साधारण सा केला दिखता हो, जिस पर सिर्फ टेप चिपका दिया गया हो, लेकिन जब इस एक केले की कीमत सुनेंगे तो आपके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसक जाएगी। क्योंकि इस केले की कीमत दस, बीस, तीस, चालीस, पचास या 100 रुपये नहीं, बल्कि 52 करोड़ रुपये है, 52 करोड़!

जी हां, आपने सही सुना, ये कोई मजाक नहीं है, इस एक केले की कीमत 52 करोड़ रुपये है।आखिर क्या खास है इस केले में कि ये 52 करोड़ में बिका है?आखिर क्यों इसे खरीदने वाले ने ये पागलपन दिखाया?

तो चलिए, दुनिया के सबसे महंगे केले के पीछे की कहानी आपको बताते हैं। दरअसल, अमेरिका के न्यूयॉर्क में टेप से चिपके इस केले की बोली लगाई गई थी। और हैरान करने वाली बात ये है कि इसे खरीदने के लिए लोगों में पागलपन देखने को मिला। ये नीलामी एक फेमस आर्टवर्क की थी। हालांकि, आर्ट के नाम पर कुछ ऐसा दिखेगा, ये किसने सोचा था, और इसे खरीदने के लिए लोग बोली भी लगाएंगे, ये तो और समझ से परे है। आर्टवर्क के नाम पर लोगों के सामने दीवार पर एक टेप से चिपकाया हुआ केला नजर आया, जो कि मोरिज़ियो कैटेलन का आर्टवर्क था। इसका नाम "कॉमेडियन" रखा गया था, और इस कॉमेडियन को 5.2 मिलियन डॉलर में बेचा गया, और अंतिम भुगतान के रूप में 6.2 मिलियन डॉलर यानी कि 52 करोड़ रुपये में खरीदा गया।

इतना महंगा क्यों है ये केला?

अब बात आती है कि ये इतना महंगा क्यों है... दरअसल,  इसे इटली के मशहूर कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन ने बनाया है, जिसका नाम "कॉमेडियन" रखा गया है। इस खास तरह के आर्टवर्क को क्रिप्टो उद्यमी जस्टिन सन ने खरीदा है, जो कलाकृति के तीन संस्करणों में से एक है।

आर्ट यानी कला, जो हर किसी के बस का नहीं ।जिनके बस का है, वो भी कभी-कभी अलग करने की चाह में कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसका कोई सिर-पैर नहीं होता। खैर, जिस तरह से सोने-चांदी को छोड़ो, डायमंड और प्लेटिनम के भाव में ये मामूली केला बिका है, उसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →