एक नहीं, दो नहीं, 25 को डिप्टी CM का वादा...फडणवीस का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, बिहार को बताया जुझारू राज्य
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में NDA के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी बखूबी संभाल रहे महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने तेजस्वी के मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने के वादे को लेकर तीखा घेरा और कहा कि तेजस्वी ने ऐसा ही वादा कम से कम 25 लोगों से किया है. इतना ही नहीं फडणवीस ने कहा कि बिहार अब विकास से विकसित राज्य बनने की राह पर अग्रसर है.
Follow Us:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इन दिनों बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां वो NDA उम्मीदवारों के पक्ष में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने महागठबंधन के सीएम चेहरे तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी ने कम से कम 25 लोगों को डिप्टी सीएम बनाने का वादा किया है.
सीएम फडणवीस ने कहा कि तेजस्वी यादव को हार का एहसास हो गया है. उन्हें पता चल गया है कि वह बिहार में सरकार बनाने में सफल नहीं होंगे, इसलिए थोक के भाव यानी कि कई लोगों को उपमुख्यमंत्री बनाने का झूठा वादा कर दिया है.
महाराष्ट्र सीएम ने आगे कहा कि, 'तेजस्वी यादव ने कम से कम 25 लोगों से वादा किया है कि वह उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाएंगे क्योंकि वह जानते हैं कि वह चुनाव नहीं जीतेंगे और जिनको चुनाव नहीं जीतना होता है, वही ऐसे वादे करते हैं.
जीतने वाले नहीं करते झूठे वादे...
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जीतने वाले होते हैं, जिन्हें सच में लगता है कि वो जीत जाएंगे वो ऐसे वादे नहीं करते हैं, क्योंकि उन्हें पता होता है कि उन्हें हकीकत का सामना करना होगा. इसलिए आप जनता से झूठ नहीं बोल सकते.
विकास से विकसित बिहार की ओर बढ़ने का समय...
इसके अलावा शनिवार को भी उन्होंने बिहार की सड़कों पर एनडीए उम्मीदवारों का धुआंधार प्रचार किया. उन्होंने कहा कि यह बिहार के युवाओं के भविष्य का चुनाव है. एनडीए सरकार में बिहार का विकास हुआ है. बिहार अब बीमारू राज्य से आगे बढ़कर जुझारू राज्य बन गया है.
पीएम मोदी के दिल में है बिहार: फडणवीस
चुनाव प्रचार से इतर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का बिहार से भावनात्मक जुड़ाव बेहद खास है. पीएम मोदी के दिल में बिहार है और बिहारियों के दिल में मोदी. यह रिश्ता बहुत गहरा है.
बिहार में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग की जाएगी. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं. एनडीए के कई वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी की लोकप्रियता और बिहार से उनके गहरे रिश्ते को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
क्या बोले चिराग पासवान?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी पीएम मोदी की यात्रा को एनडीए के लिए बेहद फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा, "जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, हमारे गठबंधन को लाभ होता है. उनकी यात्राएं लोगों के उत्साह को बढ़ाती हैं और जनता के विश्वास को मजबूत करती हैं."
चिराग ने आगे कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ही राज्य को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ा सकती है. अगले पांच साल बिहार के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे. यह प्रदेश के लिए स्वर्णिम काल साबित होगा.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement