'नॉर्थ ईस्ट अष्ठलक्ष्मी...मुश्किल काम को हाथ ना लगाना कांग्रेस की आदत’, अरुणाचल प्रदेश में PM मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें
नवरात्रि के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट को भारत के लिए अष्ठलक्ष्मी की तरह बताया और कहा कि इस क्षेत्र का विकास देश के लिए कितना अहम है. यहां उन्होंने कांग्रेस की सरकारों में पूर्वोत्तर के साथ हुई कथित अनदेखी पर भी निशाना साधा और कहा कि दिल्ली से मंत्री आते तक नहीं थे लेकिन उनकी सरकार में अब तक 800 से ज्यादा बार मंत्री आ चुके हैं. पीएम ने आगे कहा कि जिन्हें कांग्रेस की सरकारों ने पूछा तक नहीं उन्हें वो पूजते हैं.
Follow Us:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अरुणाचल प्रदेश के दौरे में करीब 5,100 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास करते हुए उत्तर पूर्वोत्तर को भारत की तरक्की का पावर हाउस करार दिया. उन्होंने नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के लिए नया शब्द देते हुए कहा कि ये उनके लिए 'अष्ठलक्ष्मी' हैं. उन्होंने बीते दिन राष्ट्र के नाम दिए संबोधन और नवरात्रि के पहले दिन से लागू किए गए GST 2.0 को लेकर कहा कि देश के नागरिक उनके लिए सर्व प्रथम हैं. उनका नागरिक देवो भव: का मंत्र है और उनकी सरकार इसी मंशा और सोच पर चलती है.
‘जिन्हें कांग्रेस ने नहीं पूछा, उन्हें पूजता हूं’
अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्थ-ईस्ट की पूर्ववर्ती सरकारों में कथित तौर पर हुई अनदेखी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दो-तीन महीने में एक-आध बार कोई मंत्री इस क्षेत्र का दौरा करता था, जबकि बीजेपी सरकार में अब तक 800 से ज्यादा बार केंद्रीय मंत्री आ चुके हैं. उन्हें खुद उत्तर पूर्व बहुत पसंद है और इसलिए वो बतौर प्रधानमंत्री 70 से ज्यादा बार नॉर्थ ईस्ट आ चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने दिल की भी दूरी मिटाई है और दिल्ली को आपके पास लेकर आए हैं.
'जो काम मुश्किल उसे कांग्रेस हाथ ही नहीं लगाती थी'
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस की एक पुरानी आदत है, विकास के जो काम मुश्किल हैं उसे वो हाथ ही नहीं लगाती थी, भाग जाती थी. कांग्रेस की इस आदत का नार्थ ईस्ट को अरुणाचल प्रदेश को काफी नुकसान हुआ. कांग्रेस दुर्गम इलाकों को पिछड़ा इलाका घोषित कर पल्ला झाड़ लेती थी.
'Last Village को हमने घोषित किया भारत का First Village'
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सीमावर्ती इलाकों को आखिरी विलेज कह कर साइड हट जाती थी. हमने कांग्रेस द्वारा घोषित किए गए लास्ट विलेज को फर्स्ट विलेज कहा, जिसे कांग्रेस ने पिछड़ा गांव कहा उसे हमने उसे Aspirational Vilalge कहा और उसके काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं.
बीजेपी सरकार में अरुणाचल को मिला 16 गुना पैसा
ईटानगर में अपने संबोधन में पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश में जो टैक्स इकट्ठा होता है, उसका एक हिस्सा राज्यों को मिलता है. जब पहले कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे. जबकि भाजपा सरकार के 10 वर्षों में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं. यानी भाजपा सरकार ने कांग्रेस की तुलना में अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया है और यह सिर्फ टैक्स का हिस्सा है.
नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्य हमारे लिए अष्ठलक्ष्मी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वो नॉर्थ ईस्ट के आठों राज्यों को अष्ठलक्ष्मी के रूप में पूजते हैं, इसलिए इस क्षेत्र को विकास में पीछे नहीं देख सकते हैं.
हमारी प्रेरण वोट बैंक नहीं नेशन फर्स्ट है: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आपने जब 2014 में मुझे देश की सेवा करने का मौका दिया तो मैंने कांग्रेसी सोच से देश को मुक्ति दिलाने की ठान ली. उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्रेरणा किसी राज्य में वोटो और सीटों की संख्या नहीं बल्कि राष्ट्र को प्राथमिकता देने की भावना है."
अरुणाचल प्रदेश आना तीन वजहों से सफल हो गया: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि उनका अरुणाचल आना तीन-तीन वजहों से विशेष हो गया है. पहला ये कि आज नवरात्रि के दिन आज मुझे ऐसे सुंदर पर्वतों का दर्शन करने को मिला. नवरात्र में आज के दिन हम मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं और शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की ही बेटी है. दूसरी वजह ये कि आज देश में Next Gen GST सुधार लागू हुए हैं. GST बचत उत्सव की शुरुआत हुई है. त्योहारों के इस मौसम में जनता जनार्दन को यह डबल बोनस मिला है और तीसरी वजह आज के दिन अरुणाचल में ये ढेर सारे परियोजना का उद्घाटन हुए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement