‘कोई नहीं मानता आपके बेटे की गलती थी’ अहमदाबाद प्लेन हादसे पर SC की बड़ी टिप्पणी, DGCA से मांगा जवाब
Ahmedabad Air India Crash मामले में पायलट को जिम्मेदार ठहराने वाली रिपोर्ट के खिलाफ पायलट सुमित सभरवाल के 91 वर्षीय पिता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. उन्होंने हादसे की स्वतंत्र जांच की मांग की है.
Follow Us:
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के जख्म अभी भी पीड़ित परिवारों जेहन में जिंदा हैं. हादसे में प्लेन के पायलट सुमित सभरवाल ने भी जान गंवा दी थी. इसके बाद कुछ विदेशी रिपोर्ट में विमान के पायलट को ही हादसे का जिम्मेदार ठहराया गया था. ऐसी रिपोर्ट के खिलाफ और हादसे की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर सुमित सभरवाल के पिता पुष्कर राज सभरवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
पुष्कर राज की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के लिए पायलट को दोषी नहीं ठहराया जा सकता. पुष्कर राज ने हादसे की स्वतंत्र जांच की मांग की है, जिस पर कोर्ट ने केंद्र और DGCA को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. मामले पर सुनवाई 10 नवंबर को होगी.
रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
कोर्ट में सुमित सभरवाल के पिता ने गुहार लगाते हुए कहा, मेरी उम्र 91 साल है, मैं विमान के कमांडर का पिता हूं. यह एक गैर स्वतंत्र जांच है. इसमें चार महीने लग गए. एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो जो जांच कर रहा है वह स्वतंत्र नहीं है. इस पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉय माल्या बागची की बेंच ने कहा, देश में कोई भी यह नहीं मानता कि यह पायलट की गलती थी. शुरुआती जांच में भी पायलट के खिलाफ कोई आरोप नहीं है. फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने भी इसी मांग के साथ एक याचिका दायर की थी.
फोटो- बेटे सुमित सभरवाल की तस्वीर को निहारते पिता
वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट का दिया हवाला
याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक खबर में दावा किया गया था कि हादसा पायलट की गलती से हुआ था. हालांकि बेंच ने साफ कर दिया कि, विदेशी मीडिया की रिपोर्टें भारत में न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करती हैं. कोर्ट ने विदेशी मीडिया की रिपोर्ट पर आपत्ति जताते हुए कहा, यह घटिया रिपोर्टिंग है. भारत में कोई भी यह नहीं मानता कि यह पायलट की गलती थी. कोर्ट ने सुमित सभरवाल के पिता को साफ किया कि, यह दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन आपको यह बोझ नहीं उठाना चाहिए कि आपके बेटे को दोषी ठहराया जा रहा है.
AAIB रिपोर्ट में क्या था?
विमान हादसे के एक महीने बाद जुलाई में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट में कहा था कि उड़ान भरने के तुरंत बाद दोनों इंजनों को ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि ईंधन नियंत्रण स्विच एक के बाद एक ‘कटऑफ’ स्थिति में आ गए. हालांकि लगभग 10 सेकंड बाद स्विच वापस चालू कर दिए गए, लेकिन इंजन पहले ही जल चुके थे, जिससे दुर्घटना हुई. इसके बाद सुमित सभरवाल के पिता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश कब हुआ?
12 जून 2025 को एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, लेकिन उड़ान भरने के चंद मिनट के अंदर ही प्लेन क्रैश हो गया. हादसे में फ्लाइट सवार 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि एक यात्री सुरक्षित बच गया था. वहीं, प्लेन एक मेडिकल कॉलेज पर गिरा था वहां मौजूद 29 लोग मारे गए थे. हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का भी निधन हो गया.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement