रामभक्तों पर मेहरबान हुई नीतीश सरकार, रामनवमी पर दे रही खास सौगात
रामनवमी को लेकर बिहार में बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके लिए बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में होने वाले आयोजनों को सफल बनाने के लिए नीतीश सरकार राम भक्तों पर मेहरबान हो गई है। इसी को लेकर भूमि सुधार विभाग मंत्री संजय सरावगी ने बड़ा ऐलान किया है।

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने है। इस चुनाव में जेडीयू की पार्टी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और इस गठबंधन में नीतीश कुमार बड़े भाई की भूमिका में है। ऐसे में एक बार फिर बिहार की सत्ता को हासिल करने के लिए नीतीश कुमार ने पूरी ताकत झोंक दी है। तभी तो रामनवमी को लेकर बिहार में बड़ी तैयारी की जा रही है। इसके लिए बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में होने वाले आयोजनों को सफल बनाने के लिए नीतीश सरकार राम भक्तों पर मेहरबान हो गई है। इसी को लेकर भूमि सुधार विभाग मंत्री संजय सरावगी ने बड़ा ऐलान किया है।
भव्य होगा रामनवमी का आयोजन
बिहार सरकार में भाजपा कोटे से राजस्व और भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने बताया कि राज्य सरकार रामनवमी को खास बनाने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेगी। रामनवमी पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर पटना में 50 लाख तक खर्च किया जा सकता है। यह खर्च पटना नगर क्षेत्र में निकलने वाली शोभायात्रा एवं संबंधित मेले के आयोजन के लिए किया जाएगा। यानी यह कह सकते हैं कि रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस, उत्सव पर होने वाले खर्च का बोझ अब आम जनता की जब पर नहीं पड़ेगा जबकि इसका पूरा भर राज्य सरकार उठाएगी। बताते चले कि रामनवमी के मौके पर पूर्णिया में भी भारी भीड़ लगती है। ऐसे में मां कामाख्या महोत्सव मेले के लिए भी राज्य सरकार ने 50 लाख रुपए को स्वीकृति दी है। इसके लिए संबंधित विभाग की तरफ से पांच फरवरी को ही पत्र जारी कर जिला अधिकारी को सूचित कर दिया गया था। सरकार के इस कदम से आप समझ सकते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का पूरा जोर हिंदू वोट बैंक पर है।
गौरतलब है कि बिहार में अक्टूबर या नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने है लेकिन उससे पहले नीतीश कुमार अपनी सारी ताकत रोक दिए हैं हर वर्ग के वोट पर एनडीए गठबंधन की नजर है। हाल ही में नीतीश कुमार ने रमजान के मौके पर मुसलमान को इफ्तार पार्टी दी थी और अब रामनवमी पर सरकार शोभा यात्रा के लिए फंड दे रही है ताकि बिहार विधानसभा चुनाव आसानी से पता किया जा सके। अब यहां देखना दिलचस्प होगा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते राज्य में किस तरह की राजनीतिक स्थिति बनती है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस ने भी साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के तहत ही लड़ेगी और इंडिया गठबंधन में अगर बात बिहार की करें तो आरजेडी बड़े भाई की भूमिका में हो सकती है।