बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत, राजीव प्रताप रूडी बोले-70 साल में जो नहीं हुआ, वह अब होगा

भाजपा सांसद ने सांगा समाज से मिले प्रेम के लिए आभार जताया है. उन्होंने एक्स 'पोस्ट' में लिखा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के उत्साह के बीच मुजफ्फरपुर कार्यक्रम के दौरान सड़क मार्ग पर सांगा समाज के भाइयों द्वारा मिले आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से आभार.

Author
15 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
03:36 PM )
बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत, राजीव प्रताप रूडी बोले-70 साल में जो नहीं हुआ, वह अब होगा

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार को आगे ले जाने का संकल्प एनडीए ने लिया है और इसे निरंतर जारी रखा जाएगा. 

"70 साल में जो नहीं हुआ, वो अगली सरकार में होगा"

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि 70 साल में जो नहीं हुआ, वो अगली सरकार में होगा. हमारा जो विजन है और जनता की जो हमसे अपेक्षाएं हैं, उसे पूरा करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और पूरा करेंगे. बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, हम सभी को इसी दिशा में काम करना है.

जीत के बाद रूडी ने सांगा समाज से मिले प्रेम पर जताया आभार

भाजपा सांसद ने सांगा समाज से मिले प्रेम के लिए आभार जताया है. उन्होंने एक्स 'पोस्ट' में लिखा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के उत्साह के बीच मुजफ्फरपुर कार्यक्रम के दौरान सड़क मार्ग पर सांगा समाज के भाइयों द्वारा मिले आत्मीय स्वागत के लिए हृदय से आभार.

11 वर्षों में प्रधानमंत्री ने बिहार के लिए किया निरंतर समर्पण

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को शत-शत नमन. विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिला यह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जनादेश विकास, सुशासन, सामाजिक न्याय और स्थिर नेतृत्व पर जनता के अटूट विश्वास की विजय है. पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए निरंतर समर्पण के साथ कार्य किए, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य को स्थिरता, प्रगति और सुशासन की मजबूत नींव दी. इस प्रचंड जीत के लिए एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं, सहयोगी दलों और नेतृत्व को हार्दिक बधाई.

यह जनादेश हमें और अधिक निष्ठा, ऊर्जा और सेवा-भाव से बिहार की सेवा करने का संकल्प देता है.

एनडीए ने जीती 202 सीट 

यह भी पढ़ें

बता दें कि चले कि भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर परिणाम घोषित किया है. एनडीए ने 202 सीटों पर जीत हासिल की. भाजपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा के खाते में 89 सीट आई, जदयू के खाते में 85 सीट, राजद के खाते में 25 सीट, लोजपा (रामविलास) के खाते में 19 सीट और कांग्रेस को 6 सीट पर संतोष करना पड़ा है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें