अजित पवार को याद कर भावुक हुईं नवनीत राणा, कहा- दादा जैसा न कोई था, न कोई होगा, तारिफों के बांधे पुल
विमान हादसे में अजित पवार के अचानक निधन के बाद बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा कि दादा जैसा नेता अब दोबारा नहीं मिलेगा.
Follow Us:
विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अचानक निधन की घटना पर भाजपा नेता नवनीत राणा ने दुख जताते हुए कहा कि अजित दादा ने अपने शब्दों और कर्मों से हमेशा लोगों का भरोसा जीता. नवनीत राणा ने कहा, "अजित दादा अपने कहे हुए पर चलने वाले इंसान थे। उन्होंने कहा था कि वह आखिरी सांस तक काम करेंगे. शायद बारामती के लिए उनका प्यार इतना गहरा था कि उनकी आखिरी सांस भी यहीं, बारामती में ही ली. मुझे लगता है कि अजित दादा जैसा नेता अब दोबारा नहीं मिलेगा”.
‘अजित पवार का जाना बहुत बड़ा नुकसान’
उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार ने इस पूरे क्षेत्र के विकास के लिए जिस तरह काम किया, वह मिसाल है. उन्होंने हर नेता और कार्यकर्ता का साथ दिया. हम जैसे युवा नेताओं को भी उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिला. उनका जाना हम सभी के लिए बहुत बड़ा नुकसान है.
‘बारामती के विकास पर विराम लग गया’
नवनीत राणा के अलावा बारामती के एक निवासी ने कहा, "अजित पवार के जाने से बारामती के विकास पर जैसे विराम लग गया है. अब हमारे शहर के विकास को आगे कौन बढ़ाएगा? आज भी हमें यकीन नहीं हो रहा कि अजित दादा हमारे बीच नहीं रहे. ऐसा लगता है जैसे वह अभी लौट आएंगे”.
‘उनका सरल स्वभाव और जनता के प्रति समर्पण याद रहेगा’
अजित पवार के निधन के बाद लोग उनके विकास कार्यों, उनके सरल स्वभाव और जनता के प्रति समर्पण को याद कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से हादसे की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सभी तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा.
‘सबसे ज्यादा बार उपमुख्यमंत्री बने अजित पवार’
दूसरी ओर, एनसीपी विधायक प्रताप पाटिल चिखलेकर ने सुनेत्रा अजित पवार से एनसीपी का नेतृत्व करने और अजीत पवार की दुखद विमान दुर्घटना में मौत के बाद डिप्टी सीएम का पद संभालने का आग्रह किया. बारामती क्षेत्र के विकास, कृषि ढांचे को मजबूत करने और सहकारी संस्थाओं को आगे बढ़ाने का श्रेय भी उन्हें दिया जाता है. जनता उन्हें प्यार से 'दादा' कहकर बुलाती थी. अजित पवार का नाम उन नेताओं में शामिल है जो सबसे ज्यादा बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बने.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें