अंडमान सागर में खुदाई, भारत के हाथ लगा बड़ा खजाना, नैचुरल गैस का भंडार देख रह जाएंगे दंग, देखें VIdeo
इस खोज को भारत के एनर्जी सेक्टर की बड़ी सफलता माना जा रहा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी X पर जानकारी देते हुए लिखा, अंडमान सागर में ऊर्जा के अवसरों का सागर खुल गया है.
Follow Us:
एनर्जी सेक्टर में दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कुछ हद तक कम हो सकती है. क्योंकि भारत के हाथ बड़ा खजाना लगा है. खनिज सम्पदा से धनी देश की धरती में प्राकृतिक गैस का भंडार मिला है. ये भंडार अंडमान सागर के श्री विजयपुरम 2 में मिला है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने X पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है.
इस खोज को भारत के एनर्जी सेक्टर की बड़ी सफलता माना जा रहा है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी X पर जानकारी देते हुए लिखा, अंडमान सागर में ऊर्जा के अवसरों का सागर खुल गया है.
अंडमान द्वीप समूह के पूर्वी तट पर तटरेखा से 9.20 समुद्री मील (17 किमी) की दूरी पर स्थित श्री विजयपुरम 2 कुएं में प्राकृतिक गैस की मौजूदगी के बारे में बताते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है. इस कुएं की गहराई 295 मीटर और लक्षित गहराई 2650 मीटर है. यानी कुएं को पानी की सतह से लेकर समुद्र के नीचे जमीन में कुल 2650 मीटर तक खोदा गया था.
अंडमान सागर के कुएं में मीथेन की पुष्टि
हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि, गैस के नमूने जहाज से काकीनाडा लाए गए हैं फिर इनका टेस्ट किया गया जिसमें पाया गया कि उनमें 87% मीथेन है. उनका कहना है कि, आने वाले कुछ महीनों में ये भी साफ हो जाएगा कि, व्यवसायिक तौर पर इस नैचुरल गैस का कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने खोज को मील का पत्थर माना.
अंडमान सागर में प्राकृतिक गैस की खोज का क्या महत्व है?
अंडमान सागर में भारत की इस खोज के कई अहम मायने हैं. भारत अभी भी अपनी प्राकृतिक गैस और तेल की 47% से 50% जरूरतें आयात करता है. ऐसे में नैचुरल गैस का ये भंडार उर्जा क्षेत्र में भारत को कुछ हद तक आत्मनिर्भर बना सकता है.
उर्जा में निवेश के अवसर
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिह पुरी का कहना है कि, नैचुरल गैस की खोज के बाद अब कुएं से कमर्शियल प्रोडक्शन योजना तैयार की जाएगी. यह चरण देश की ऊर्जा रणनीति में एक नया आयाम जोड़ सकता है साथ-साथ अंडमान-निकोबार क्षेत्र में ऊर्जा निवेश के मौके भी बढ़ाएगा.
इस खोज से भारत की घरेलू उर्जा के उत्पादन में वृद्धि, उर्जा क्षेत्र में भारत की मजबूती और भविष्य में LNG निर्यात के रास्ते खुल सकते हैं. श्री विजयपुरम 2 में प्राकृतिक गैस की पुष्टि भारत को एनर्जी सेक्टर में बड़ी कामयाबी दिला सकती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement