'मेरे बेटे को कुछ पिलाया और मारकर फेंक दिया', पटना में बैंक मैनेजर की कुएं से लाश मिलने पर परिवार का आरोप

पटना में बैंक मैनेजर अभिषेक वरुण की लाश एक खेत के कुएं से बरामद की गई. वह बेउर थाना क्षेत्र के ICICI में कार्यरत थे. वह बीते रविवार से लापता थे और 14 जुलाई को कंकड़बाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

Author
15 Jul 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:22 AM )
'मेरे बेटे को कुछ पिलाया और मारकर फेंक दिया', पटना में बैंक मैनेजर की कुएं से लाश मिलने पर परिवार का आरोप

पटना में लापता बैंक मैनेजर के परिजनों के अनुसार, अभिषेक रविवार रात रामकृष्ण नगर इलाके में एक पारिवारिक पार्टी में शामिल हुए. उनकी पत्नी और बच्चे रात 10 बजे के करीब घर लौट गए थे, लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए. रात करीब 1 बजे अभिषेक ने पत्नी को फोन कर कहा, 'मेरा एक्सीडेंट हो गया है.' इसके बाद से उनका मोबाइल फोन बंद हो गया और वे घर नहीं लौटे.

सभी पहलुओं पर पुलिस कर रही जांच 

DSP फुलवारी शरीफ सुशील कुमार के मुताबिक, अभिषेक रात 10 बजे गणपति उत्सव हॉल से निकले थे और सुबह 3 बजे तक परिवार से बात करते रहे. जब वे घर नहीं पहुंचे तो 14 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई. आज उनकी बॉडी मिली है. मौत का कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. वहीं ASP सदर अभिनव ने बताया कि, CCTV फुटेज में अभिषेक रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी चलाते दिख रहे हैं, संभव है कि वे नशे में थे और एक्सीडेंट हुआ हो. लेकिन हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं- एक्सीडेंट, आत्महत्या या हत्या.

मेरे बेटे को पार्टी में बुलाकर कुछ पिलाया गया - परिवार 

अभिषेक की सास संजू देवी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, मेरे बेटे को पार्टी में बुलाकर कुछ पिलाया गया और फिर यहां लाकर फेंक दिया गया. जिसने पार्टी में बुलाया वही जिम्मेदार है. कंकड़बाग में उसे कोई छू नहीं सकता था, इसलिए बाहर लाकर साजिश रची गई.

यह भी पढ़ें

मृतक के साले ने भी हत्या की आशंका जताई है. उन्होंने कहा, अभिषेक का एक दोस्त के साथ पैसों को लेकर पुराना विवाद था. उसी रात वो दोस्त भी पार्टी में मौजूद था. हमें शक है कि उसका इस हत्या में हाथ हो सकता है. अभिषेक के पिता वरुण मोहन झा ने भी बेटे की मौत को एक सुनियोजित साजिश करार दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें