'नई वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं' बनाम '416 नंबर पर नाम', तेजस्वी यादव के दावों की चुनाव आयोग ने खोली पोल
बिहार में चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा करते हुए चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि इस नई वोटर लिस्ट में मेरा नाम नहीं है. मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा? लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही चुनाव आयोग ने तेजस्वी के इस दावों की पोल खोल दी है.
Follow Us:
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा था कि "मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. मेरा नाम वोटर लिस्ट से कट गया है." तेजस्वी ने खुद इसकी जानकारी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दी है. लेकिन अब उनके इस आरोप पर चुनाव आयोग ने लिस्ट जारी कर कहा कि 416 नंबर पर उनका नाम है.
तेजस्वी यादव ने नई डेटा लिस्ट पर उठाए थे सवाल
तेजस्वी यादव ने कहा था कि BLO आए थे और हमारा सत्यापन करके गए. फिर भी मतदाता सूची में नाम नहीं है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर एक वीडियो भी दिखाया. जब मीडिया ने पूछा कि आपकी पत्नी का वोटर ID कार्ड बना है तो उन्होंने कहा कि जब मेरा बना ही नहीं तब मेरी पत्नी का कैसे बन जाएगा.
तेजस्वी ने ड्राफ्ट सूची में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तकरीबन हर विधानसभा से 20 से 30 हजार नाम काटे गए हैं. कुल 65 लाख के करीब यानी 8.5% के करीब मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं. चुनाव आयोग जब भी कोई विज्ञापन देता था, तो उसमें बताया जाता था कि इतने शिफ्ट हो गए, इतने लोग मृत हैं और इतने लोगों के दोहरे नाम हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने हमें जो सूची उपलब्ध करवाई है उसमें उन्होंने चालाकी दिखाते हुए किसी मतदाता का पता नहीं दिया. बूथ का नंबर नहीं है और EPIC नंबर नहीं है ताकि हम पता ना लगा सकें कि किन लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है.”
निर्वाचन आयोग बना गोदी आयोग, कैसे लड़ूंगा चुनाव
तेजस्वी ने पीसी में कहा कि निर्वाचन आयोग हर दिन आंकड़ा देकर बताता था. विधानसभा के अनुसार हम लोगों को लिस्ट दिया गया. जो नाम दिया गया है उसमें न पता बताया गया और न बूथ पहचान. वोटरों के IPIC नंबर भी नहीं बताया गया. निर्वाचन आयोग नहीं चाहता कि इसकी जानकारी मिल सके. जो लिस्ट दिया गया है उससे वोटर के स्थिति की कोई जानकारी नहीं मिलती.
आगे तेजस्वी कहते हैं, निर्वाचन आयोग गोदी आयोग बन गया है. विधानसभा अनुसार कई जगह बूथ के अनुसार डेटा क्यों नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि नए ड्राफ्ट में हमारा नाम भी नहीं है. IPIC नंबर डालने पर कोई रिकॉर्ड नहीं बता रहा है. मैंने SIR में फॉर्म भरा था. चिंता यह है कि मैं चुनाव कैसे लडूंगा. चुनाव लड़ने के लिए नागरिक होना जरूरी है, मैंने BLO को फॉर्म भरकर दिया था. तेजस्वी यादव ने अपने कर्मचारी की जानकारी देते हुए बताया कि परिवार में दो का नाम शामिल हुआ एक का काट दिया गया.
चुनाव ने तेजस्वी के आरोप की निकाली हवा
तेजस्वी यादव के लगाए आरोप पर डेटा जारी कर कहा कि "गलत आरोप तेजस्वी लगा रहे हैं, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 416 नंबर पर उनका नाम है. इस तरीके से ऐसा आरोप लगाना सही नहीं है. चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे का फैक्ट चेक करते हुए बताया कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम शामिल है. तेजस्वी यादव के लगाए आरोप पर डेटा जारी कर कहा कि "गलत आरोप तेजस्वी लगा रहे हैं, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में 416 नंबर पर उनका नाम है. इस तरीके से ऐसा आरोप लगाना सही नहीं है.
यह भी पढ़ें
चुनाव आयोग ने बकायदा मतदाता सूची का वह प्रारूप भी जारी किया है, जिसमें तेजस्वी की फोटो के साथ उनका नाम, उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या दर्ज है. राजद नेता के आरोपों पर चुनाव आयोग ने फौरन डेटा शेयर करते हुए कहा, 'तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है. हमने लिस्ट शेयर की है और उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वह ध्यान से अपना नाम देख लें.' चुनाव आयोग ने जो रिकॉर्ड शेयर किया उसमें तेजस्वी यादव का ECIP No. RAB0456228 था. चुनाव आयोग द्वारा शेयर किए गए ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव का नाम सीरियर नंबर 416 पर दर्ज है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें