सिर पर ईंट रखकर निकले हुमायूं कबीर के समर्थक, पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने पर उबाल
मस्जिद शिलान्यास के कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. इसके लिए मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ममता सरकार ने बेलडांगा और रानीनगर के आस-पास की जगहों पर भारी फोर्स तैनात की है.
Follow Us:
TMC से निलंबित होने वाले विधायक हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की नींव रखने निकले हैं. उनके समर्थक ईंटें लेकर निर्माण स्थल की ओर बढ़े तो सियासत गर्मा गई. बताया जा रहा है हुमायूं कबीर ने समर्थकों से आज ही बाबरी मस्जिद के शिलान्यास की बात कही थी.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद का बेलडांगा इलाके में हाई अलर्ट है. भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं. यहां बाबरी मस्जिद को लेकर उबाल है. TMC के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद बनवाने की घोषणा की थी. हुमायूं कबीर ने कहा था, आज यानी 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद के ढांचे को गिराए जाने वाली तारीख पर मस्जिद का शिलान्यास होगा. दोपहर 12 बजे कुरान पढ़ने के बाद मस्जिद शिलान्यास का कार्यक्रम होगा.
छावनी में तब्दील कई इलाके
मस्जिद शिलान्यास के कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की संभावना है. इसके लिए मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. हाईकोर्ट के निर्देश के बाद ममता सरकार ने बेलडांगा और रानीनगर के आस-पास की जगहों पर भारी फोर्स तैनात की है. इनमें सेंट्रल आर्म्ड फोर्स, रैपिड एक्शन फोर्स, BSF और स्थानीय पुलिस के करीब 3 हजार जवान तैनात हैं.
हुमायूं कबीर ने क्या ऐलान किया था?
हुमायूं कबीर ने 25 नवंबर को बाबरी मस्जिद बनवाने का ऐलान करते हुए कहा था कि 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित बाबरी ढांचे के विध्वंस के 33 साल पूरे होने पर मुर्शिदाबाद में मस्जिद बनवाएंगे. जिसको बाबरी मस्जिद कहा जाएगा. इसके बाद ममता बनर्जी ने हुमायूं कबीर को निलंबित कर दिया.
वहीं, कोलकाता हाईकोर्ट ने मस्जिद निर्माण पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा- कार्यक्रम के दौरान शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी. इसके बाद 6 दिसंबर को राज्य सरकार ने सुरक्षा में पूरी फोर्स उतार दी.
BJP ने TMC पर साधा निशाना
हुमायूं कबीर के इस कदम के बाद से ही BJP के निशाने पर सत्तारूढ़ दल TMC है. क्योंकि कबीर TMC के विधायक थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें हाल ही में बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसके बावजूद हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद में मस्जिद बनवाने पर अड़े रहे. अब जब उनके समर्थक ईंट लेकर निकले तो BJP ने कबीर के साथ-साथ TMC पर भी सीधे निशाना साधा.
BJP नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि हुमायूं कबीर जैसे नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसे कदम उठा रहे हैं और यह सब मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश है. उन्होंने कहा, TMC की अंदरूनी लड़ाई के कारण ये हालात पैदा हुए. दिलीप घोष ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हुमायूं कबीर अब तक कई पार्टियों में जा चुके हैं. उनका कहना था कि अगर उन्हें राजनीति करनी है तो एक नई पार्टी बनाकर चुनाव लड़ें. राम मंदिर बन चुका है तो बाबरी मस्जिद को भूल जाना चाहिए.
वहीं, हुमायूं कबीर ने कहा था कि वह प्रशासनिक गाइलाइन के अनुसार ही मस्जिद का निर्माण होगा. TMC से निलंबन के बाद हुमायूं कबीर ने ममता बनर्जी पर RSS के लिए काम करने का आरोप लगाया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement