Advertisement

MP : 30 क्विंटल गांजा लेकर जा रहा ट्रक ज़ब्त, बताई जा रही 6.50 करोड़ कीमत

मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने अभी तक की गांजा तस्करी की सबसे बड़ी कार्यवाई करने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि 6 करोड़ 35 लाख कीमत का 30 क्विंटल गांजा पकड़ा गया है। फ़िलहाल आगे की जांच जारी है।

मध्यप्रदेश के मुरैना में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होने की ख़बर है। दरअसल नेशनल हाईवे 44 पर चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे एक ऐसा मिनी ट्रक चढ़ गया जिसमें दो चार क्विंटल नहीं बल्कि पूरे 30 क्विंटल से भी ज़्यादा का गांजा भरा हुआ था। इसकी क़ीमत 6 करोड़ 35 लाख के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक को तो ज़ब्त कर ही लिया साथ ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उससे भी आगे की पूछताछ की जा रही है।

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई !

मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने अभी तक की गांजा तस्करी की सबसे बड़ी कार्यवाही  करने में सफलता हासिल की है। आप सोचिये पूरे 6 करोड़ 35 लाख कीमत का 30 क्विंटल से ज़्यादा गांजा पकड़ा गया है । ये सब मुमकिन कैसे हुआ चलिये विस्तार से आपको समझाते हैं। मुरैना एसपी समीर सौरभ को मुखबिर की तरफ़ से सूचना मिली की महाराष्ट्र से एक ट्रक निकला है जो पशु आहार की आड़ में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर दिल्ली की तरफ़ जा रहा है। मुखबिर ने समीर सौरभ को ट्रक का नंबर भी दिया था।

सूचना में बताया गया कि कुछ समय में वो ग्वालियर से मुरैना की ओर पहुंचने वाला है। इस पर एसपी समीर सौरभ द्वारा सिविल लाइन थाना और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर ट्रक को घेरने के लिए पॉइंट बना दिये गये। पुलिस को एन एच 44 आगरा दिल्ली हाईवे पर सविता पुरा नहर के पास वही ट्रक खड़ा हुआ मिला। हो सकता है ट्रक चालक चाय पानी पीने रूका हो, पुलिस ने ट्रक को देखा तो उसकी चेकिंग करनी शुरू कर दी। 

एक बार को तो पुलिस को लग रहा था कि शायद ख़बर पक्की ना हो लेकिन जैसे ही चेकिंग की पुलिस के होश उड़ गए क्योंकि ट्रक में पशु आहार तो भरा हुआ था लेकिन जैसे जैसे पुलिस ने ट्रक के अंदर तलाशी ली तो पुलिस को 30 क्विंटल गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की। ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पुलिस इससे जुड़ी सभी चेन को खंगालने में जुट गई है। ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है।

उधर, पूरे मामले पर मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि गांजा तस्करी को लेकर लगातार इनपुट मिल रहा था। मुखबिर ने कन्फ़र्म किया और घेराबंदी की गई तो सिविल लाइन थाना पुलिस के एनएच 44 पर उक्त ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी चालक से पूछताछ की जा रही है जो कि ख़ुद बार बार अपने ही बयानों से बदल रहा है। फ़िलहाल चालक ने बताया है कि वो महाराष्ट्र के नासिक से ये ट्रक लेकर आ रहा था और उत्तर प्रदेश के जौनपुर इलाक़े का रहने वाला है। फ़िलहाल उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा उसके बाद कुछ खुलासा हो पाएगा कि ये कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था इसमें आगे पीछे की कड़ी में और कौन कौन है ? 

बहरहाल, देखना दिलचस्प रहेगा कि इतने बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी पर क्या बड़ा खुलासा होता है ? 


Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →