पहलगाम आतंकी हमले पर गुस्से में देश...राहुल-ओवैसी ने की हमले की निंदा, हमले में 28 लोगों की मौत की संभावना: सूत्र
पहलगाम टेरर अटैक पर राहुल-ओवैसी ने की निंदा. घटना को अत्यंत निंदनीय बताया. TRF ने हमले की ज़िम्मेदारी ली. सूत्रों के हवाले से अब तक 28 लोगों की मौत ख़बर सामने आ रही है.
Follow Us:
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दहल उठा है. मामले के सामने आने के बाद से ही राज्य के साथ साथ केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है. आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से फ़ोन पर बातचीत की. उन्होंने गृहमंत्री को पीएम ने घटनास्थल का दौरा करने को कहा. इधर शाह ने इमरजेंसी बैठक बुलाई जिसमें आईबी और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहे. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस मीटिंग में जुड़े.
'द रेजिस्टेंस फ्रंट' यानी TRF ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है. पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों के इशारे पर काम कर रहा TRF पिछले कुछ साल से जम्मू-कश्मीर में लगातार हमले कर रहा है.
अबतक 12 लोगों के घायल होने की ख़बर आई है. एक की मौत भी हो गई है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज चल रहा है. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि 20 से ज़्यादा लोगों की मौत की आशंका है, हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है.
विपक्षी नेताओं ने भी की निंदा, सरकार पर उठाया सवाल
घटना के सामने आने के बाद पक्ष के साथ साथ विपक्ष भी एक्टिव है. लोकसभा में लीडर ऑफ अपोज़िशन राहुल गांधी ने भी इस घटना की निंदा की, इसपर शोक जताया. उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. उन्होंने घटना के लिए सरकार को घेरा और लिखा आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए —ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं.
इसके अलावा हैरदाबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी घटना की निंदा करते हुए अपने X हैंडल पर पोस्ट किया और लिखा- पहलगाम आतंकवादी हमला अत्यंत निंदनीय है और इसके दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. मृतकों के प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएँ और मैं घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement