मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद पर जताया भरोसा, पार्टी में मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी सौंपी

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी में चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है. रविवार को दिल्ली में हुई हाई लेवल मीटिंग में आकाश आनंद के नाम पर फैसला हुआ. वहीं दूसरी तरफ मायावती के इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद पर जताया भरोसा, पार्टी में मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी सौंपी
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर अपने भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही आकाश आनंद अब मुख्य धारा की राजनीति में वापस लौट आए हैं. रविवार को राजधानी दिल्ली में पार्टी की हाई लेवल मीटिंग में बसपा प्रमुख ने आकाश को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने का फैसला लिया है. अब आकाश को तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर रिपोर्ट करेंगे. आकाश के पार्टी के महत्वपूर्ण पद पर वापसी की जानकारी मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी है.

चुनावी तैयारी में जुटी बसपा 

यूपी की राजनीति पर करीब से नजर रखने वालों की मानें तो मायावती ने यह कदम को आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर उठाया है. जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बसपा के प्रचार की कमान आकाश आनंद ही संभालेंगे. आकाश की इस नई भूमिका में आने के बाद पार्टी को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही आकाश आनंद के सहारे पार्टी अपने संगठन से युवाओं को जोड़ने पर काम करेगी.

कौन-कौन बना नेशनल कोऑर्डिनेटर 

पार्टी की हाई लेवल मीटिंग में जिन्हें नेशनल कोआर्डिनेटर बनाया गया है उनमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम के नाम शामिल हैं. रामजी गौतम बिहार प्रदेश प्रभारी है. उपरोक्त तीनों नेशनल कोऑर्डिनेटर मुख्य नेशनल कोऑर्डिनेटर यानी आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे.

पार्टी से निकाले गए थे आकाश 

बताते चलें कि बसपा प्रमुख मायावती ने अनुशासनहीनता के मामले में अपने भतीजे आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. हालांकि राजनीति संभावनाओं का खेल है और हुआ भी वैसा ही, एक महीने के बाद ही नाटकीय मोड़ आया और बसपा प्रमुख ने आकाश आनंद को माफ करते हुए उन्हें एक और मौका देकर संगठन में वापस जगह दी है. आकाश ने 13 अप्रैल को अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट कर सार्वजनिक तौर पर बसपा प्रमुख से माफी मांगी थी, गलतियों को स्वीकार किया था और कसम खाई थी कि किसी भी रिश्तेदार से राजनीतिक सलाह नहीं लेंगे. उनके एकमात्र राजनीतिक गुरु और रोल मॉडल सिर्फ और सिर्फ मायावती हैं. 

मायावती ने किया था माफ 

आकाश आनंद के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए मायावती ने पोस्ट पर आकाश को एक और मौका देते हुए उन्हें माफ किया और वरिष्ठ नेताओं का सम्मान, अपने ससुर की बातों में ना आना और पार्टी के लिए काम करने की नसीहत दी थी.
मायावती का अप्रैल का ट्वीट

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें