Advertisement

पहलगाम हमले पर मल्लिुकार्जुन खड़गे का विवादित बयान, बीजेपी ने घेरा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिुकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले के लेकर विवादित बयान दिया है. अब कांग्रेस अध्यक्ष के दावे पर बीजेपी भड़क गई है.

कांग्रस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ऐसा दावा किया है जिससे हड़कंप मच गया है. खड़गे का दावा है कि जम्मू-कश्मीर में संभावित आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुफिया रिपोर्ट दी गई थी.


दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष ने झारखंड की राजधानी राँची में संविधान बचाओं रैली को संबोधित करते हुए ये बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में संभावित आतंकी हमले की रिपोर्ट और इनपुर को लेकर बड़ा आरोप लगा दिया है.


कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा सवाल?

रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "यह खुफिया विफलता है, सरकार ने इसे स्वीकार किया है और वे इसे हल करेंगे... मुझे जानकारी मिली है कि हमले के 3 दिन पहले, प्रधानमंत्री मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा..."

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल का लोकार्पण करना था और कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी. लेकिन किसी कारणवस ये दौरा स्थगित हो गया. इसके बाद ही पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों को गोलियों से भून दिया. जबकि 17 घायल हुए थे. यह हमला पहलगाम की बैसरन घाटी में किया गया था. 


खड़गे साहब क्या हो गया आपको- रविशंकर प्रसाद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा 'मल्लिकार्जुन खड़गे क्या-क्या बोल रहे हैं? वे एक तरफ मीटिंग में कहते हैं कि हम देश के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं... इस समय प्रधानमंत्री मोदी के बारे में ऐसा कहना कि वे कश्मीर नहीं गए क्योंकि उन्हें पता था कि हमला होने वाला है। इससे बड़ा कोई गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य नहीं हो सकता है... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और पीड़ादायक है...'

मोदी सरकार की नीतियों पर खरगे का हमला

रैली में खड़गे ने मोदी सरकार की आर्थिक और रोजगार नीतियों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने दावा किया कि देश में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन उन्हें भरने की कोई पहल नहीं की जा रही है, ताकि गरीबों को नौकरी न मिल सके. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीति 'PSU बंद करो और गरीबों की नौकरी छीनो' की तरफ बढ़ रही है.

खड़गे ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) में काम करने वाले कर्मचारियों को महीनों तक वेतन नहीं मिल रहा, जबकि सरकार दावा करती है कि देश आर्थिक रूप से मजबूत हो रहा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ आंकड़ों से नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत से ही विकास का आकलन किया जाना चाहिए.


खड़गे ने झारखंड की जनता का जताया आभार

खड़गे ने झारखंड की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार को जो समर्थन मिला है, वह जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एक मजबूत और जनहितैषी सरकार चल रही है, जो जनता से किए वादों को निभा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement