Advertisement

'नियम ऐसे बनाएं जो जिंदगी आसान करे, ना कि बोझ बने', इंडिगो संकट के बीच NDA संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी

देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो में आई परिचालन संबंधी परेशानियों और संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने NDA संसदीय दल की बैठक में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सासंदों से दो टूक कहा है कि नियम-कानून ऐसे बनाएं, जो लोगों की जिंदगी आसान करे, ना कि बोझ बने. हालांक ये स्पष्ट नहीं पाई है कि उनकी ये टिप्पणी किस संदर्भ में आई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सांसदों के साथ बैठक में बड़ी बात कही है. देश में जारी एयरलाइन संकट के बीच उन्होंने सरकार, सांसदों और लॉ मेकर्स से आह्वान किया है कि वे हर सेक्टर में रिफॉर्म और परफॉर्म पर काम करें. उन्होंने आगे कहा कि नेता-MP ये सुनिश्ति करें कि सुधार और कानून ऐसे हों, नियम ऐसे बनाए जाएं जो लोगों की सेवा करें, ना कि उन पर बोझ डालें.

प्रधानमंत्री के बयान की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि पीएम ने सांसदों की बैठक में कहा कि ये "सुनिश्चित करें कि लोगों को सरकार की वजह से कोई परेशानी न हो. नियम-कानून तो अच्छे हैं, लेकिन इन्हें व्यवस्था में सुधार के लिए बनाया जाना चाहिए, न कि जनता को परेशान करने के लिए." 

रिजिजू ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने साफ़ शब्दों में कहा है कि ऐसा कोई भी कानून या नियम नहीं होना चाहिए जिससे आम नागरिकों को बेवजह परेशानी हो. ऐसा नहीं होना चाहिए. कानून लोगों पर बोझ नहीं, बल्कि उनकी सुविधा के लिए होने चाहिए."

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो में आई परेशानी और संकट की वजह से पूरे विमानन क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. कंपनी पिछले एक हफ़्ते से परिचालन संबंधी अव्यवस्था से जूझ रही है. हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी की ये टिप्पणी में किस संदर्भ में आई है. 

देश रिफॉर्म एक्सप्रेस फेज में: PM मोदी

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NDA संसदीय दल के नेताओं से कहा कि भारत पूरी तरह से “रिफॉर्म एक्सप्रेस” चरण में आ गया है, जिसमें तेज और नागरिकों केंद्रित शासन बदलाव होंगे. सांसदों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सिर्फ आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने या रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि आम लोगों की जिंदगी को असल में आसान बनाने के लिए रिफॉर्म कर रही है.

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य नागरिकों के सामने आने वाली रोजमर्रा की मुश्किलों को दूर करना है ताकि वे अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर सकें.” उन्होंने सांसदों से अपील की कि वे जनता की ओर से लाए गए जमीनी मुद्दों को सक्रिय रूप से शेयर करें, ताकि सरकार उन्हें तेजी से हल कर सके.

लालफीताशाही पर भी पीएम मोदी की टिप्पणी!

पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि सरकार उन नौकरशाही रुकावटों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है जो नागरिकों पर बोझ डालती हैं, जिनमें लंबे आवेदन फॉर्म और बार-बार होने वाले पेपरवर्क शामिल हैं.

इन हाउस सर्विस डिलिवरी वाली सिस्टम पर हो रहा काम: PM मोदी

उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद एक ऐसे सिस्टम की ओर बढ़ना है जहां सर्विस लोगों के घर तक पहुंचाई जाएं, जिससे अलग-अलग विभाग में एक ही डेटा बार-बार जमा करने की जरूरत खत्म हो जाए. अलग-अलग सेवाओं और योजनाओं के लिए स्वयं प्रमाणन की इजाजत देने के सरकार के फैसले को याद करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बदलाव नागरिकों के भरोसे पर आधारित है. एक ऐसा भरोसा जो पिछले 10 सालों से मजबूत बना हुआ है.

NDA संसदीय दल की बैठक में बिहार जीत की रही गूंज

इससे पहले, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सभी एनडीए सांसदों ने बिहार विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी. मंगलवार को एनडीए संसदीय पार्टी की मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए, रिजिजू ने कहा, "संसदीय पार्टी की मीटिंग में एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की माला पहनाकर सम्मानित किया गया और बिहार इलेक्शन में शानदार जीत के लिए बधाई दी गई." उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मीटिंग के दौरान राज्य और इलाके के लिए काम करने के तरीके पर मार्गदर्शन किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →