ईरान में बड़ा आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत, 13 घायल, पाक समर्थित आतंकी संगठन पर आरोप
ईरान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यह हमला न्यायपालिका की एक इमारत पर हुआ है. इस हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है, जिनमें पांच आम नागरिक और तीन हमलावर शामिल हैं. यह जानकारी ईरान की सरकारी मीडिया ने दी है.
Follow Us:
ईरान की सरकारी मीडिया ने ईरान में आतंकी हमले की जानकारी दी है. हमलावर आगंतुकों के वेश में न्यायालय भवन में दाखिल हुए और इमारत के अंदर ग्रेनेड फेंक दिया
आतंकी हमले में ईरान के 5 नागरिकों की मौत
न्यायपालिका के मिज़ान ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार अज्ञात बंदूकधारियों ने दक्षिण-पूर्वी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी ज़ाहेदान में न्यायपालिका केंद्र पर हमला किया. इस दौरान आतंकियों ने कोर्ट पर ग्रेनेड फेंक दिया. इस आतंकी हमले में 5 आम नागरिक की मौत हुई है और 13 लोग घायल हुए हैं. वहीं सरकारी समाचार एजेंसी IRNA ने हमले के दौरान तीन आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है.
Terrorists attack Zahedan Judiciary buildinghttps://t.co/mgSPLuDlHQ pic.twitter.com/GrrjP4DuNh
— IRNA News Agency (@IrnaEnglish) July 26, 2025
पाक समर्थित आतंकी संगठन पर हमले का आरोप
यह भी पढ़ें
वहीं ईरानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले की जिम्मेदारी जैश अल-अदल नामक बलूच जिहादी समूह ने ली है, जो ईरान में सक्रिय है और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित है. जिस ज़ाहेदान शहर पर हमला हुआ वह तेहरान से लगभग 1,200 किलोमीटर (745 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित है. यह एक अस्थिर क्षेत्र का हिस्सा है, जो लंबे समय से उग्रवादियों, मादक पदार्थ तस्करों और अलगाववादी समूहों की गतिविधियों के कारण अशांति का केंद्र रहा है. यह प्रांत पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमाओं से सटा हुआ है. इस क्षेत्र में अक्टूबर 2023 में हुई एक सबसे घातक घटना में 10 ईरानी पुलिस अधिकारी मारे गए थे, जिसे अधिकारियों ने भी एक आतंकी हमला बताया था.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें